भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कनाडा ओपन जीतने वाले भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और वर्ल्ड तीरंदाजी में 11 मेडल अपने नाम करने वाली भारतीय दल को बधाई दी है. लक्ष्य सेन को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी जीत उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. वहीं वर्ल्ड तीरंदाजी में कमाल का प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2023 विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमारे तीरंदाजों पर गर्व है.
पीएम मोदी ने लक्ष्य सेन और तीरंदाजी टीम को दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन जीतने पर बधाई संदेश दिया है. पीएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से बधाई देते हुए कहा कि ‘प्रतिभावान लक्ष्य सेन को कनाना ओपन में उत्कृष्ट प्रदर्शन और जीत के लिए उन्हें बधाई. उनकी जीत उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. यह हमारे देश को अत्यंत गर्व से भी भर देता है. उनके आगामी प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं’.
Congratulations to the talented @lakshya_sen on his outstanding victory at the Canada Open 2023!
His triumph is a testament to his tenacity and determination. It also fills our nation with immense pride. My best wishes to him for his upcoming endeavours. pic.twitter.com/DqCDmNSbhk
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2023
वहीं वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में 11 मेडल अपने नाम करने वाली टीम इंडिया को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘2023 विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमारे तीरंदाजों पर गर्व है. उनकी उपलब्धियाँ भारत में तीरंदाजी के भविष्य के लिए शुभ संकेत हैं और कई आगामी तीरंदाजों को प्रेरित करेंगी.’
Proud of our archers for excelling in the 2023 World Archery Youth Championships. Their accomplishments augur well for the future of archery in India and will motivate many upcoming archers. https://t.co/bXex3hxuwe pic.twitter.com/2Z9p0AgnAW
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2023
भारत ने युवा चैंपियनशिप में जीते 11 मेडल
वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत का अभियान छह स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ समाप्त हुआ, जो कुल पदकों की संख्या के मामले में सर्वोच्च था. टीम हालांकि रैंकिंग के मामले में कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर रही. कोरिया ने छह स्वर्ण और चार रजत पदक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. इंजुन ने पहले छह तीर से दो परफेक्ट 10 और तीन 9 अंक वाले निशाने साधे जिससे सालुंखे 1-3 से पिछड़ गये. इस पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन ने दबाव से वापसी करते हुए तीसरा सेट दो अंकों से जीत कर स्कोर 3-3 कर दिया.