14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: मेडल जीतने के बाद भी रवि दहिया से खुश नहीं हैं पीएम मोदी, मिलते ही कर दी बड़ी शिकायत

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की. विजेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए पीएम ने ये नाश्ता का प्लान रखा और इसके जरिए खिलाड़ियों से बातचीत की, वहीं सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया (Ravi kumar Dahiya) से पीएम मोदी ने शिकायत की.

Tokyo Olympic 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के तोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलिंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की. भारतीय खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलिंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते, जो अब तक ओलिंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने पहले ही दिन रजत पदक जीतकर भारत के अभियान की शुरुआत की थी. वहीं ओलिंपिक से पदक लेकर लौटे रवि दहिया (Ravi kumar Dahiya) से प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ी शिकायत की.

वहीं टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर लौटे पहलवान रवि दहिया से पीएम मोदी ने शिकायत की. पीएम मोदी ने पहलवान रवि से कहा कि मुझे आपसे एक शिकायत है. इस पर पहलवान रवि दहिया ने पीएम से उस शिकायत के बारे में पूछा. प्रधानमंत्री ने जवाब देते हुए पहलवान से कहा कि मुझे आपसे ये शिकायत है कि हरियाणा के लोग हर जगह अपनी खुशी ढूंढ लेते हैं पर आप मेडल जीतने के बाद पोडियम पर भी खुश नजर नहीं आएं.


Also Read: मेडल जीतने के बाद बजरंग पूनिया ने संगीता फोगाट से यूं किया प्यार का इजहार, शेयर की रोमांटिक तसवीर

पीएम के इस शिकायत पर रवि दहिया भी हंस पड़े और प्रधानमंत्री से यह वादा किया कि वह आगे से हंसते रहेंगे. पीएम ने साथ ही ब्रॉन्ज जीतने वाले बजरंग पूनिया से भी बात की. पीएम ने बजरंग से पूछा कि आपके पैरों में चोट लगी थी उसके बाद भी आप कुश्ती लड़ने से नहीं पिछे हटे. इस पर बजरंग ने पीएम से कहा कि देश के लिए मेडल लाने के इस जज्बे ने इतना साहस दिया. वहीं पीएम ने पहलवान विनेश फोगाट से भी बात करके उनका हौसला बढ़ाया.

विनेश ने भी यकीन दिलाया कि वह पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के लिए जरूर मेडल जीत कर लाएंगी. वहीं भारत को 41 साल बाद ओलिंपिक में हॉकी का पदक दिलानेवाली पुरुष हॉकी टीम से भी प्रधानमंत्री ने बात की. टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट की. प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह से भी बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें