President Droupadi Murmu बुधवार को जिस अंदाज में नजर आयीं, आज से पहले उन्हें शायद ही किसी ने देखा होगा. राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में बैडमिंटन का जमकर आनंद उठाया. उन्होंने ओलंपिक मेडल विजेता खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन में दो-दो हाथ किया.
साइना नेहवाल को राष्ट्रपति से मिली कड़ी टक्कर
टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी और 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी साइना नेहवाल जब राष्ट्रपति के साथ बैडमिंटन कोर्ट में उतरीं तो उन्हें कड़ी प्रतिद्वंदी का सामना करना पड़ा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेहवाल को कड़ी टक्कर दीं. राष्ट्रपति मुर्मू ने कई शानदार शॉट लगाए.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बैडमिंटन खेलते हुए तस्वीरें शेयर की
साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेलते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की. तस्वीरें शेयर करते हुए राष्ट्रपति भवन की ओर से पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा गया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का खेलों के प्रति स्वाभाविक प्रेम तब देखने को मिला जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में बहुचर्चित खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला. राष्ट्रपति का यह प्रेरणादायक कदम भारत के बैडमिंटन की दुनिया में एक पावर हाउस के रूप में उभरने के अनुरूप है, जिसमें महिला खिलाड़ी विश्व मंच पर बड़ा प्रभाव डाल रही हैं. पोस्ट में आगे लिखा गया, पद्म पुरस्कार विजेताओं की ‘उनकी कहानी-मेरी कहानी’ व्याख्यान शृंखला के हिस्से के रूप में, पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित, प्रतिष्ठित भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल कल राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में एक व्याख्यान देंगी और दर्शकों से बातचीत करेंगी.