23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोकोविच मामले में बोले राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपन एक खिलाड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण

ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले प्रेस कांफ्रेंस में नडाल से जब इस मसले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा , ईमानदार से कहूं तो मैं इस स्थिति से आजिज आ चुका हूं.

कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) का वीजा दूसरी बार आव्रजन हिरासत में ले लिया गया है. वीजा रद्द होने के खिलाफ उनकी अपील पर सुनवाई उच्च न्यायालय में होगी. फेडरल कोर्ट में मामले की सुनवाई रविवार को होगी जबकि सोमवार से साल का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू हो रहा है.

इधर जोकोविच मामले में राफेल नडाल (Rafael Nadal) समेत टेनिस खिलाड़ियों ने कहा कि वो थक गए हैं. 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन राफेल नडाल सात महीने बाद पहला ग्रैंडस्लैम मैच खेलने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले प्रेस कांफ्रेंस में नडाल से जब इस मसले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा , ईमानदार से कहूं तो मैं इस स्थिति से आजिज आ चुका हूं.

Also Read: नोवाक जोकोविच फिर हिरासत में, दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी को सरकार ने बताया देश के लिए खतरा

यह शब्द और हाव भाव इस समय नडाल के ही नहीं बल्कि अधिकांश टेनिस खिलाड़ियों के हैं. नडाल ने कहा , ऑस्ट्रेलियाई ओपन एक खिलाड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण है. वह खेल रहा है तो अच्छी बात है लेकिन नहीं भी खेल रहा है तो यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है. वह खेले या नहीं खेले.

स्पेन की दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा ने कहा , इन हालात से बचा जा सकता था अगर टीका लगवा लिया होता. हम सभी ने लगवाया है. ऑस्ट्रेलिया आने के लिये जो जरूरी है, वह करना चाहिये था.

उन्होंने कहा , सभी को नियम पता हैं और उनका पालन करना जरूरी है. यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास ने कहा , इस समय इसी का चर्चा है. लोग इसके बारे में ही बात कर रहे हैं. मैं टेनिस के बारे में बात करने आया हूं. पिछले कुछ दिनों से टेनिस पर बात ही नहीं हो रही है जो शर्मनाक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें