Shikhar Dhawan काफी समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार भारतीय टीम के तरफ से साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. ये मुकाबला भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था. देखा जाए तो उन्होंने आईपीएल 2024 में भी अपनी टीम के तरफ से अधिक मुकाबले नहीं खेले हैं. वहीं शिखर धवन के संन्यास की खबरें सामने आती रहती हैं. इन सबके बीच शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में घूमते नजर आ रहे हैं.
Table of Contents
Shikhar Dhawan in Himachal Pradesh: पहाड़ी लोगों के साथ समय बिता रहे हैं धवन
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें वो हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वो वहां के लोगों के साथ खास समय भी बिता रहे हैं. उनकी ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है. फैंस खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. स्टोरी लिखे जाने तक इसे दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
Shikhar Dhawan in Himachal Pradesh: ऐसा रहा है धवन का इंटरनेशनल करियर
शिखर धवन ने अब तक कुल 269 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल मैचों में कुल 10867 रन बनाए हैं. खेले गए इन 34 टेस्ट मैचों में उन्होंने 66.94 की स्ट्राइक रेट से 2315 रन बनाए हैं. इसमें 5 अर्धशतक और 7 शतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन का हाईएस्ट स्कोर 190 रन है. वहीं 167 वनडे मैचों में उन्होंने 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6793 रन बनाए हैं. इसमें 39 अर्धशतक और 17 शतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में शिखर धवन का हाईएस्ट स्कोर 143 रन है. वहीं बात करें टी20 की तो, उन्होंने 68 टी20 मैचों में 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं. इसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 क्रिकेट में शिखर धवन का हाईएस्ट स्कोर 92 रन है.
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
शिखर धवन ने 222 आईपीएल मैच खेले हैं. इन 222 आईपीएल मैचों में उन्होंने 127.14 की स्ट्राइक रेट से 6769 रन बनाए हैं. इसमें 51 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. आईपीएल क्रिकेट में शिखर धवन का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 106 रन है.