25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL के पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट निकालने में न्यूजीलैंड का यह गेंदबाज आगे

बोल्ट आईपीएल के पहले ही ओवर में सबसे अधिक 28 विकेट झटकने वाले आईपीएल के पहले गेंदबाज बन गये हैं. दूसरे स्थान पर 27 विकेट झटक कर भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं.

आईपीएल के शुरुआती ओवर में विकेट गिरना किसी भी टीम के लिए मुश्किल भरा होता है.न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इसमें महारत हासिल कर ली है. आईपीएल के इस सत्र में रॉजस्थान रॉयल्स के प्रमुख गेंदबाज बोल्ट अपनी टीम के लिए पहला ओवर फेंकते हैं और विकेट निकाल कर विरोधियों को परेशानी में डाल देते हैं. बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम भले हार गयी, लेकिन बोल्ट ने अपनी पारी के पहले ही ओवर में प्रभसिमरन का विकेट लिया. इसके साथ ही बोल्ट आईपीएल के पहले ही ओवर में सबसे अधिक 28 विकेट झटकने वाले आईपीएल के पहले गेंदबाज बन गये हैं. दूसरे स्थान पर 27 विकेट झटक कर भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं.

पॉवरप्ले में भी झटक चुके हैं 100 से अधिक विकेट

न्यूजीलैंड का यह स्टार तेज गेंदबाज 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करता है. टी-20 मैचों में बोल्ट को खेल पाना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है. टी-20 करियर में बोल्ट 7.26 की इकोनॉमी से पॉवरप्ले में 102 विकेट झटक चुके हैं.

Trent Boult 2015 से हैं आईपीएल का हिस्सा

महान तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में पदार्पण किया था. 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले और 18 विकेट झटकने में सफल रहे थे. 2020 में मुंबई इंडियंस ने बोल्ट के साथ करार किया. 25 विकेट झटक कर मुंबई को चैंपियन बनाने में प्रमुख भूमिका निभायी थी. हालांकि 2022 में रॉजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल हुए. राजस्थान ने 8 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. कई टीमों की ओर से बोल्ट ने अब तक 1011 आईपीएल मैच खेला है. 117 विकेट झटकने में सफल रहे हैं. इस सत्र में भी 13 मैचों में 12 विकेट झटक चुके हैं.

ALSO READ : SRH vs GT, IPL 2024: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो प्लेऑफ के समीकरण पर क्या पड़ेगा असर, जानें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें