13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics 2020 Day 5 : निशानेबाजों ने किया निराश, बॉक्सर लवलीना ने जगायी मेडल की आस, हॉकी में शानदार जीत

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020 Day 5) के पांचवें दिन भी भारत को एक भी पदक नहीं मिल पाया. भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी रहा. लेकिन पिछले मैच की शर्मनाक हार से उबरकर पुरुष हॉकी टीम ने वापसी की और मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन ने मेडल की ओर एक कदम बढ़ा लिया है.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020 Day 5) के पांचवें दिन भी भारत को एक भी पदक नहीं मिल पाया. भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी रहा. लेकिन पिछले मैच की शर्मनाक हार से उबरकर पुरुष हॉकी टीम ने वापसी की और मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन ने मेडल की ओर एक कदम बढ़ा लिया है. भारत के लिये ओलंपिक का पांचवां दिन ‘कहीं खुशी कहीं गम’ वाला रहा.

बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी हार कर भी बाहर

बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दुर्भाग्यशाली रही और पुरुष युगल के तीसरे मैच में दूसरी जीत दर्ज करने के बावजूद नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई.

टेबल टेनिस

अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे अचंत शरत कमल मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन चीन के मा लोंग से 1-4 से हारे. इसके साथ ही टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी. हालांकि शरत ने शिकस्त के बावजूद अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

निशानेबाजी

निशानेबाजी में चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन क्वालीफिकेशन के पहले चरण में शीर्ष पर रहने के बाद दूसरे चरण में यह जोड़ी लय में नहीं दिखी और आखिर में उन्हें 380 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा और ओलंपिक सफर भी समाप्त हो गया.

Also Read: Tokyo Olympics : 5 साल बाद गांव पहुंची मीराबाई चानू मां से मिलकर हुई भावुक, ‘सिल्वर गर्ल’ का भव्य स्वागत

पुरुष हॉकी

पुरुष हॉकी टीम ने ड्रैगफ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह के दो गोल की बदौलत पूल ए के अपने तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से हराया. दुनिया की नौवें नंबर की टीम स्पेन के खिलाफ भारत की ओर से रूपिंदर (15वें और 51वें मिनट) ने दो जबकि सिमरनजीत सिंह (14वें मिनट) ने एक गोल दागा.

बॉक्सर लवलीना से पदक की उम्मीद

लवलीना मंगलवार को एकमात्र भारतीय मुक्केबाज रहीं और उन्होंने प्रशंसकों को निराश नहीं किया. पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही लवलीना प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की अनुभवी नेदिन एपेट्ज को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर भारत की नौ सदस्यीय टीम से अंतिम आठ में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी.

सेलिंग

सेलिंग में विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन अपनी संबंधित स्पर्धाओं में छह रेस के बाद क्रमश: 22वें और 33वें स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में चार और रेस के अलावा ‘मेडल रेस’ (पदक तय करने वाली रेस) बची हुई है. भारत के दोनों सेलर हालांकि शीर्ष पर काबिज खिलाड़ियों की तुलना में रैंकिंग में काफी पीछे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें