Tokyo Olympic 2020 टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इसके बाद से हॉकी टीम के कोच शोर्ड मारिन ट्रेंड में हैं. सोशल मीडिया पर उनके मिम्स शेयर किये जा रहे हैं और उनकी तुलना चक दे इंडिया फिल्म के शाहरुख खान से की जा रही है.
बता दें कि फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख खान ने महिला हॉकी कोच कबीर खान का रोल निभाया. इसमें दिखाया गया कि किस प्रकार कबीर खान ने महिला हॉकी को शीर्ष पर पहुंचाया. भारतीय महिला हॉकी टीम के ओलंपिक सफर की बात करें तो पहले तीन मैच गंवाने के बाद किसी को भी विश्वास नहीं था कि टीम शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचेगी.
कोच मारिन ने करीब एक दशक तक फिल्ड हॉकी खेली है. महिला हॉकी टीम की कमान उन्हें रियो ओलिंपिक के बाद दिया गया. उन्होंने टीम को एकजुट करने और उसमें जोश भरने का काम वैसे ही किया जैसे चक दे इंडिया फिल्म में कबीर खान ने किया था. लोग मारिन को जीत का हीरो बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तुलना गुरु द्रोणाचार्य से भी की जा रही है.
Also Read: Tokyo Olympic: ओलिंपिक में ‘चक दे इंडिया’, पुरुष हॉकी के बाद देश की बेटियों ने रचा इतिहास
आज हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गजब की तालमेल दिखायी और ऑस्ट्रेलिया को पूरे खेल तक बांधे रखा. दूसरे क्वार्टर में भारत की ओर गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इस प्रकार भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त हासिल की और अंत तक इसे बरकरार रखा. ऑस्ट्रेलिया को इस दौरान 7 पेनाल्टी कॉर्नर का मौका मिला, लेकिन वे एक को भी गोल में नहीं बदल पाए.
Two People who transformed Indian Women's Hockey Team😍
Kabir Khan Sjoerd Marijne
(Reel Life) (Real Life) pic.twitter.com/wsHq173ycs— Siddharth (@SidKeVichaar) August 2, 2021
Full #ChakDeIndia🇮🇳 feels😍😍
— Siddharth (@SidKeVichaar) August 2, 2021
गोलकीपर सविता की अगुवाई में रक्षापंक्ति ने 7 पेनल्टी कॉर्नर बचाए. पहला गोल करने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी जिसमें वह सफल भी रही. गोलकीपर सविता ने बेहतरीन खेल दिखाया और बाकी रक्षकों ने उनका अच्छा साथ दिया. आखिरी दो क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार हमले किये लेकिन भारतीयों ने उन्हें अच्छी तरह से नाकाम किया. भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी दिखी.
अंतिम सीटी बजने के साथ ही भारतीय खिलाड़ी झूमने लगी और एक दूसरे के गले लग गयी. भारतीय कोच शोर्ड मारिन भी खुशी में उछल पड़े और उनके आंसू निकल आये. इसके बाद कोच शोर्ड मैदान पर पहुंचे और खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ली. इस दौरान उनकी खुशी देखते ही बनती थी. वहीं हार के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रोते देखे गये.
Posted By: Amlesh Nandan.