Tokyo Olympics 2020, India Vs Great Britain : भारतीय महिला हॉकी (Indian Women Hockey Team) टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा है. भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में कांस्य पदक नहीं जीत पाई, लेकिन उनके प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया. भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार ब्रॉन्ज मेडल के लिए फाइट कर रही थी. हालांकि ग्रेट ब्रिटेन के हाथों भारतीय टीम को 3-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भले ही भारतीय टीम कांस्य पदक से चूक गयी हो पर ओलंपिक में उनका सफर शानदार रहा. भारतीय टीम पहला बार सेमीफाइनल तक पहुंची थी. भारतीय महिलाओं के इस शानदार प्रदर्शन को तमाम स्पोर्स्ट फैंस खुश हैं और टीम की पीठ थपथपा रहे हैं.
टीम के शानदार खेल से प्रभावित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एलान किया कि ओलंपिक महिला हॉकी टीम को उनके शानदार प्रदर्शम के लिए इनाम दिया जाएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ब्रिटेन की टीम बहुत कम अंतर से जीत पाई है. भारत की टीम ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैं हॉकी टीम में हरियाणा की सभी 9 खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करता हूं. उन्होंने भारतीय टीम को टोक्यो ओलंपिक में प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच ब्रॉन्ज के लिए जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. भारतीय महिला टीम ने पांच मिनट के भीतर तीन गोल किये गुरजीत कौर ने 25वें और 26वें मिनट में जबकि वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में गोल दागे. ब्रिटेन के लिये एलेना रायेर ने 16वें, साारा रॉबर्टसन ने 24वें, कप्तान होली पीयर्ने वेब ने 35वें और ग्रेस बाल्डसन ने 48वें मिनट में गोल दागे. दोनों टीमों ने आखिरी क्वार्टर तक पूरा जोर लगाया. भारतीय महिला हॉकी टीम को खेलते देख लगा ही नहीं कि वो पहली बार ओलिंपिक की टर्फ पर इतना बड़ा मैच खेल रही हैं.