21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympic के ओपनिंग सेरिमनी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की ऐसी हरकत कि हर तरफ होने लगी आलोचना

Tokyo Olympics 2020: महामारी कोविड-19 नियमों के मुताबिक ऐथलीटों को ओपनिंग सेरिमनी के दौरान मास्क पहनना था.

Tokyo Olympics 2020: शुक्रवार से खेलों का महाकुंभ विधिवत शुरू हो गया. तोक्यो ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह की शुरुआत 1896 में हुए पहले ओलिंपिक गेम्स के आयोजक ग्रीस के दल के मार्च पास्ट से हुई. इसके बाद रिफ्यूजी टीम का मार्च पास्ट हुआ. भारतीय दल 21वें नंबर पर मैदान में आया. छह बार की विश्व चैंपियन बॉक्सर मेरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे. वहीं पाकिस्तानी ऐथलीट उस वक्त विवादों में आ गए जब उन्होंने तोक्यो ओलिंपिक की ओपनिंग सेरिमनी के दौरान बिना मास्क के प्रवेश किया.

महामारी कोविड-19 नियमों के मुताबिक ऐथलीटों को ओपनिंग सेरिमनी के दौरान मास्क पहनना था. बैडमिंटन खिलाड़ी महूर शहजाद का मास्क उनकी ठुड्डी के नीचे था, जबकि शूटर खलील अख्तर ने मास्क से अपना मुंह ढका था लेकिन नाक खुली थी. समारोह में किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की टीमों के अधिकांश सदस्य भी बिना मास्क के देखे गए. जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.

Also Read: Tokyo Olympics LIVE: भारत ने 3-2 से बनाई न्‍यूजीलैंड पर बढ़त, हरमनप्रीत ने दागा दूसरा गोल
जापान का ‘उगते सूरज’ ध्वज बना विवाद की वजह

जापान ‘उगते सूरज’ के अपने ध्वज को इतिहास का हिस्सा मानता है, लेकिन कोरिया, चीन और अन्य एशियाई देशों में कुछ का कहना है कि यह ध्वज युद्ध के दौरान जापानी अत्याचारों की याद दिलाता है और उन्होंने इसकी तुलना नाजी स्वास्तिक से की. इसी वजह से ओलिंपिक में जापान के ध्वज को लेकर नाराजगी है और मेजबान देश के कुछ पड़ोसी देशों ने इसे तोक्यो ओलिंपिक के दौरान प्रतिबंधित करने की मांग भी की है.

रूस की तीरंदाज तोक्यो की गर्मी में बेहोश हुई

रूसी तीरंदाज स्वेतलाना गोम्बोएवा शुक्रवार को तोक्यो ओलिंपिक में प्रतियोगिता के दौरान भीषण गर्मी में बेहोश हो गयी. रूसी ओलिंपिक समिति द्वारा जारी बयान में कोच स्टानिस्लाव पोपोव ने कहा कि क्वालिफाइंग दौर पूरा करने के तुरंत बाद गोम्बोएवा अचेत होकर गिर गयी. इसके बाद चिकित्सा कर्मचारियों ने उनकी मदद की. रूस के कोच ने कहा कि मेरे सामने पहली बार ऐसा कुछ हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां हम अभ्यास कर रहे थे, वहां भी ऐसी ही गर्मी थी, लेकिन यहां नमी बहुत ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें