20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics में इस महिला तैराक ने मचाया तहलका, एक या दो नहीं बल्कि जीते चार गोल्ड समेत 7 मेडल

Tokyo Olympics 2020, Australia Emma McKeon : ऑस्ट्रलिया के न्यू साउथ वेल्स की 27 वर्षीया ने 23.81 सेकेंड में 50 मीटर फ्रीस्टाइल जीतने का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया, 100 में अपनी जीत के बाद टोक्यो स्प्रिंट डबल पूरा किया.

Tokyo Olympics 2020, Australia Emma McKeon: ऑस्ट्रेलिया की एम्मा मैककॉन ने रविवार को टोक्यो खेलों में दो और स्वर्ण जीतने के ऐसा कारनामा कर दिया जिसे आज से पहले कोई भी महिला तैराक नहीं कर पायी थीं. एम्मा मैककॉन ओलंपिक में सात पदक जीतने वाली पहली महिला तैराक बनीं, इन सात पदकों में एक दो नहीं बल्कि चार गोल्ड मेडल शामिल हैं. रविवार को मैककॉन टोक्यो ओलिंपिक में महिलाओं की 4×100 मेडले रिले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीतने के साथ ही अपना चौथा गोल्ड मेडल जीत लिया.

बता दें कि ऑस्ट्रलिया के न्यू साउथ वेल्स की 27 वर्षीया ने 23.81 सेकेंड में 50 मीटर फ्रीस्टाइल जीतने का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया, 100 में अपनी जीत के बाद टोक्यो स्प्रिंट डबल पूरा किया. स्प्रिंट डबल के आधे ही घंटे बाद वह फिर से पूल में दिखायी दी और इस बार वह ऑस्ट्रेलिया की 4×100 मेडले रिले टीम के साथ. चार गोल्ड जीतने के बाद मैककॉन ने कहा कि यह अभी भी सब सपने जैसा लगता है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक सत्र में दो स्वर्ण जीतूंगा … मुझे खुद पर बहुत गर्व है.

Also Read: बॉर्डर पर BSF जवानों से मिलने पहुंची मीरा बाई चानू, जवानों को दिखाया अपना सिल्वर मेडल

ओलिंपिक का अपना चार स्वर्ण सहित सात पदक जीतकर तहलका मचाने वाली महिला तैराक एम्मा मैककॉन माइकल फेल्प्स, मार्क स्पिट्ज और मैट बियोन्डी के साथ एक खेलों में सात पदक के साथ एकमात्र महिला तैराक के रूप में शामिल हुईं. बता दें कि फेल्प्स ने एथेंस और बीजिंग में रिकॉर्ड आठ मेडल जीतने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं. वहीं 1952 में रूसी जिमनास्ट मारिया गोरोखोवस्काया, किसी खेल में सात जीतने वाली एकमात्र महिला हैं. मैककॉन ने 50 मीटर हीट में 24.02 सेकंड के समय में ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया था, फिर से सेमीफाइनल में 24.00 सेकंड के साथ और रविवार को एक नया अंक स्थापित करने के लिए फाइनल में स्टीमरोल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें