12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter ने विराट कोहली, धोनी समेत कई हस्तियों के अकाउंट से हटाए ब्लू टिक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Twitter Blue Tick: ट्विटर पर अब ब्लू टिक के लिए चार्ज शुरू दिया है और ये सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो इसका हर महीने सब्सक्रिपशन लेंगे. ऐसे में ट्विटर ने विराट कोहली, धोनी, रोनाल्डो समेत कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक दिया है.

Twitter Blue Tick Viral Memes: माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर ने गुरुवार (20 अप्रैल) रात से उन सभी हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया, जिन्होंने इसे जारी रखने के लिए भुगतान करने की नई सुविधा को नहीं अपनाया है. इसमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत खेल की कई बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं. ब्लू टिक देश-दुनिया की हस्तियों के रियल अकाउंट की पहचान था, लेकिन अब टि्वटर ने इसके लिए चार्ज शुरू दिया है. जिसपर रिएक्शन देते हुए लोग ट्विटर पर मजेदार मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं.

ट्विटर ब्लू टिक के लिए देने होंगे इतने रुपये

दरअसल, पिछले साल एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था. प्लैटफॉर्म को खरीदने के बाद उन्होंने इसमें कई तरह के बड़े बदलाव भी किये थे. इन बदलावों में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. एलन मस्क का मानना है कि ब्लू टिक फीचर एक स्टेटस सिंबल है और इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन फी का भुगतान करने की जरुरत है. बता दें कंपनी ने इस फीचर के लिए मोबाइल वर्जन पर प्रतिमाह के हिसाब से 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 650 रुपये की सब्सक्रिप्शन राशि तय की है.

यहां कुछ मीम्स हैं जो ऑनलाइन ट्रेंड कर रहे हैं. इससे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

https://twitter.com/iamsbjakhar/status/1649289786291806208
https://twitter.com/anubhav__tweets/status/1649130183289606144


https://twitter.com/Sassy_Soul_/status/1649271263028998145


Also Read: CSK vs SRH Head to Head: क्या चेन्नई का किला भेद पाएगी हैदराबाद की टीम, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी
ब्लू टिक के साथ मिलेंगे ये सर्विस

ट्विटर ब्लू टिक की सर्विस लेने के बाद आप 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे. इस सर्विस में आपको 30 मिनट में 5 बार एडिट करने की सुविधा मिल जाती है. ब्लू टिक सर्विस मिलने के साथ ही यूजर ट्विटर में फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे. ब्लू टिक वेरिफायड यूजर्स को प्लेटफॉर्म में प्राथमिकता भी दी जाएगी. उन्हें कई तरह की अलग सुविधाएं भी दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें