Viral video: क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर क्रिकेट जगत में अपना परचम लहराया. फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास
फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 76 रनों की अहम पारी खेली. उनकी इस पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और भारत को यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रोहित को इस मैच जिताऊ पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया.
स्पिनरों का दबदबा, न्यूजीलैंड की पारी पर किया नियंत्रण
इससे पहले न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. कीवी टीम की ओर से डेरिल मिशेल ने 101 गेंदों पर 63 रन बनाए, जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर 53 रनों की तेजतर्रार नाबाद पारी खेली. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लेकर अपनी स्पिन का जादू दिखाया.
जीत के जश्न में नाचे दिग्गज
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था. लेकिन स्टेडियम में कुछ नजारे बेहद खास थे. मैच खत्म होते ही नवजोत सिंह सिद्धू और हार्दिक पांड्या ने साथ में जोरदार भांगड़ा किया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. सिद्धू पाजी का यह एनर्जेटिक अंदाज फैन्स को खूब पसंद आया.
75 YEAR OLD SUNIL GAVASKAR DANCING & CELEBRATING INDIA'S CT WIN.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 9, 2025
– A Wholesome Moment..!!!! ❤️🥹
pic.twitter.com/txEeaFPcUb
वहीं, जब टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ जीत का जश्न मना रही थी, तो स्टेज के ठीक सामने खड़े दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर खुद को रोक नहीं पाए और अपने एनर्जेटिक अंदाज में डांस करने लगे. उनका यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है.
Hardik Pandya dancing with Navjot Singh Sidhu after Team India's Champions Trophy win.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 9, 2025
– Moments for lifetime..!!!! ❤️pic.twitter.com/zabrktYTsn
भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी- एक नई शुरुआत
इस जीत के साथ ही भारत ने 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. यह ट्रॉफी जीत का प्रतीक तो है ही, साथ ही भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की ओर बढ़ते कदमों को भी दर्शाती है.
इनपुट: आशीष राज