कटरा : नवरात्र पर्व पर मां वैष्णो देवी के दर्शन करनेवाले भक्तों की संख्या सात दिन में 35 हजार पार कर गयी है. औसतन हर रोज पांच हजार के करीब भक्त माता की पिण्डियों के समक्ष नमन कर रहे हैं.
शुक्रवार को आम दिनों के मुकाबले भक्तों की संख्या थोड़ी अधिक रही. अंतिम दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है. शुक्रवार देर शाम तक पांच हजार भक्त भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे.
इससे पहले गुरुवार को 5100 भक्तों ने प्राकृतिक पिण्डियों के समक्ष नमन किया था. जानकारी अनुसार, पहले नवरात्र पर 5500, दूसरे पर 4500, तीसरे पर 4150, चौथे पर 4170 , पांचवें पर 4200 और छठे नवरात्र पर 5100 भक्तों ने भवन में मत्था टेका.
मालूम हो कि साल 2016 के शारदीय नवरात्र पर कुल 242805, साल 2017 में 302057, साल 2018 में 318753 और साल 2019 के नवरात्र में 36425 4 भक्तों ने मां वैष्णो देवी के मंदिर में पिण्डियों के समक्ष माथा टेका था.
अब तक नवरात्र में सबसे अधिक संख्या साल 2019 में रही थी, जब मां वैष्णो देवी के 364254 भक्तों ने दर्शन किये थे. मालूम हो कि देश में कोरोना महामारी के कारण इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आयी है.