बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का आज जनसभा होनी थी. लेकिन खराब मौसम के कारण बीरभूम में अभिषेक बनर्जी का हेलीकॉप्टर लैण्डिंग नहीं कर सका.जिसके बाद उन्होंने वार्चुवली रुप से बीरभूम लोकसभा सीट से खड़ी तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी शताब्दी राय के समर्थन में रामपुरहाट की जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की बंगाल सरकार और बंगाल की जनता के साथ मोदी सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. एक सौ दिन और आवास योजना के बकाया केंद्र सरकार ने नहीं दिया. इस सरकार के द्वारा पश्चिम बंगाल के लोगों के प्रति कोई मोह माया नही है.
4 जून को पता चल जायेगा बंगाल में कौन है आगे
अभिषेक बनर्जी ने कहा आगामी चार जून को पता चल जायेगा की बंगाल में भाजपा कहा और तृणमूल कांग्रेस कहा है. तृणमूल कांग्रेस गत लोकसभा चुनाव से बेहतर रिजल्ट करेगी. सांगठनिक रूप से तृणमूल कांग्रेस और मजबूत और शक्तिशाली होती जा रही है.बोलपुर और बीरभूम सीट से तृणमूल कांग्रेस का जीत का मार्जिन और बढ़ेगा.भाजपा शुरू से ही साम्प्रदायिक क्लेश और अशांत करने की कोशिश की है लेकिन बंगाल की जनता इससे सावधान रही है.
प्रधानमंत्री क्यों नहीं दिखाते है श्वेत पत्र
इस दौरान अभिषेक ने कहा कि प्रधानमंत्री क्यों नही श्वेत पत्र दिखाते है की वर्ष 2021 के बाद मनरेगा का वह बकाया पैसा बंगाल सरकार को दिए है. इतना ही नहीं आवास योजना का भी पैसा नही दिया. यदि दिया है तो मैं आज भी कहता हूं की राजनीति छोड़ दूंगा. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट की तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी डॉक्टर शर्मिला सरकार के समर्थन में भी अभिषेक बनर्जी ने आज वर्चुअल जनसभा किया.