चेन्नई : एमके स्टालिन ने सचिवालय में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद कोरोना राहत के रूप में सभी परिवारों को चार हजार रुपये प्रदान करने के आदेश पर हस्ताक्षर किये.
Tamil Nadu CM Stalin also announced the State government will bear expenses for all corona related treatments to State Government insurance cardholders in the empanelled private hospitals.
— ANI (@ANI) May 7, 2021
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के आदेश के मुताबिक, राज्य के 2.7 करोड़ राशन कार्डधारकों को इसका फायदा होगा. यह राशि दो किस्तों में दी जायेगी. पहली किस्त मई के महीने में ही प्रदान की जायेगी. पहली किस्त के रूप में दो हजार रुपये दिये जायेंगे.
साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार सभी निजी अस्पतालों में कोरोना संबंधित उपचारों के लिए खर्च भी वहन करेगी. मालूम हो कि पिछले साल दिसंबर माह में पोंगल महोत्सव की खुशी में 2500 रुपये नकद देने की घोषणा की थी.
तत्कालीन मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने पोंगल महोत्सव की खुशी में सभी राशन कार्डधारकों को 2500 रुपये देने की घोषणा की थी. साथ ही चावल, चीनी और गन्ना भी मुफ्त दिया गया था. अब एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद 4,000 रुपये देने की घोषणा की है.
गौरतलब हो कि इससे पहले एआईडीएमके सरकार ने साल 2014 में सूबेवासियों के लिए एक किलो चावल और एक किलो चीनी के साथ 100 रुपये देने की शुरुआत की थी. बाद में साल 2018 में बढ़ा कर राशि को 1000 रुपये कर दिया था. इसके बाद पिछले साल इसे बढ़ा कर 2500 रुपये कर दिया गया था.