16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर राममंदिर तक की दिलायी याद, भाषण की प्रमुख बातें जानिए..

बिहार के झंझारपुर में रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला. जानिए क्या बोले अमित शाह..

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी जनसभा के लिए गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को बिहार के झंझारपुर पहुंचे. अमित शाह बीते 20 दिनों के अंदर तीसरी बार बिहार पहुंचे. उन्होंने मिथिलांचल के लोगों को प्रणाम करके अपना संबोधन शुरू किया. सीता माता को नमन करते हुए अमित शाह ने जब अपने संबोधन को शुरू किया तो विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व की यूपीए सरकार और वर्तमान एनडीए सरकार के बीच का अंतर बताया. उनके संबोधन में पुलवामा से लेकर आतंकी हमला और सरकार की कार्रवाई तक का जिक्र रहा. लालू परिवार और कांग्रेस पर उन्होंने हमले किए. जानिए अमित शाह की झंझारपुर रैली में हुए भाषण की कुछ प्रमुख बातें..

कर्पूरी ठाकुर को किया याद..

  • अमित शाह ने झंझारपुर की जनसभा में कहा कि कर्पूरी ठाकुर यहीं से विधायक बनकर जाते थे. इतने साल तक कांग्रेस-लालू कंपनी ने कर्पूरी ठाकुर का सम्मान नहीं किया था. नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर बिहार के पिछड़े समाज का सम्मान किया. कर्पूरी ठाकुर की लोकप्रियता सबों के ईर्ष्या की वजह बनी हुई है.
  • मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब बिहार के अंदर से जातीवाद को खत्म करना है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब देश के अंदर से भ्रष्टाचार खत्म करना है. देश के खजाने की पाई-पाई गरीबों को मिले.

विपक्ष पर बोला हमला.. कोरोना टीके की दिलायी याद..

  • मोदी जी हर हाल में प्रधानमंत्री बनेंगे पर सपने में भी सोचना अगर इंडी गठबंधन जीतेगा तो देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इनके पास कोई नेता नहीं है. क्या आप लालू यादव, ममता बनर्जी, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. इन्होंने कहा था हम एक-एक साल प्रधानमंत्री पद बांट लेंगे. देश इस तरह से चल सकता है क्या.देश को मजबूर नहीं, मजबूत नेतृत्व चाहिए.
  • देश पर कोरोना का संकट आया तो देश के मजबूत नेतृत्व ने संभाला. मोदी जी ने कॉफी पिलाकर सबको मुफ्त में टीका लगवाया. आतंवाद का साया आया तो नरेंद्र मोदी ने इसे बाहर निकाला. नक्सलवाद का खात्मा किया. मोदी जी के ही नेतृत्व में जी-20 हुआ तो पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा.
  • राहुल गांधी इसे मोदी टीका बोलकर कहते थे इसको मत लगाना. पर राहुल गांधी भी एकदिन अंधेरे में जाकर टीका लगाकर आ गए. कोरोना महामारी के समय भी ये राजनीति करते हैं.

धारा 370 से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक का जिक्र..

  • कश्मीर हमारा है या नहीं? मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं बिहार और राजस्थान का कश्मीर से क्या लेन-देन. खरगे साहेब आप 80 पार करके भी देश को नहीं समझ पाए. कश्मीर के लिए झंझारपुर का बच्चा-बच्चा जान देने के लिए तैयार है.
  • ये लोग धारा 370 को 70 साल से बच्चे की तरह संभालकर बैठे थे. नरेंद्र मोदी ने सदा के लिए इसे समाप्त करके कश्मीर को हमेसा के लिए भारत का बना दिया.
  • यूपीए के शासनकाल में आए दिन बम धमाके होते थे कोई कुछ नहीं बोलता था. तुष्टीकरण की राजनीति होती थी. मोदी जी आए और ऊरी और पुलवामा में बम धमाका हुआ तो 10 दिन के अंदर पाकिस्तान के घर में घुसकर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करके नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का सफाया किया. नरेंद्र मोदी ने इस देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त कराया है. मोदी जी का ही नेतृत्व आतंकवाद से बचा सकता है. कश्मीर में शासन-सुशासन स्थापित कर सकते हैं.

ALSO READ: Lok Sabha Elections: अमित शाह ने विपक्ष को बताया नेतृत्वविहीन, बोले- मोदी पूरा कर रहे कर्पूरी का सपना

राममंदिर का जिक्र, विपक्ष पर आरोप..

  • 70 साल तक ये रामजन्मभूमि मसले को लटकाते और भटकाते रहे. मोदी जी ने 5 साल में ही केस भी जीता. भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया. तेजस्वी, लालू, सोनिया, खरगे सबको निमंत्रण मिला लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ये अयोध्या नहीं गए. पूरे देश का रामभक्त इस इंडी गठबंधन से नाराज हैं. जिसने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया.

लालू यादव पर हमला बोला..

  • लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पिछड़ा वर्ग विरोधी कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठ गए. भाजपा और एनडीए ने सबसे सफल प्रधानमंत्री पिछड़ा वर्ग से मोदी जी को बनाया. मोदी जी के मंत्रीमंडल में 27 प्रतिशत मंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं. पिछड़ा वर्ग से 27 प्रतिशत सांसद एनडीए में है.
  • मोदी जी बिहार को आधुनिक युग में ले जाना चाहते हैं पर लालू जी लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं. लालू जी के समय में ढेर सारे घपले और घोटाले हुए. अब अगर भ्रष्टाचारी पकड़े जाते हैं तो वो रोने लगते हैं.
  • गरीबों की कमाई का पैसा जिसने ढकारा है उसपर कार्रवाई होगी. उन्हें जेल के सलाखों को पीछे डालेंगे. जब जब मौका मिला लालू जी याद करो चारा घोटाला किया, अलकतरा घोटाला किया, रेलवे की नौकरी और भूमि वगैरह में घोटाला किया. लालू जी के जीवन का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना और सोनिया जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना है. ये परिवारवादी पार्टियां कभी आपका भला नहीं कर सकती. केवल हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का भला कर सकते हैं. एनडीए उम्मीदवार को आप जिताइए. तीर पर दबाया हर वोट नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के काम आएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें