आंध्र प्रदेश : कोविड-19 महामारी के बाद अनलॉक 5.0 में कई राज्य सरकारों ने स्कूलों को खोलने में उत्सुकता दिखाई है. हालांकि, कई राज्य सरकारों ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने के सशर्त निर्देश दिये हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश सरकार ने सीनियर के साथ-साथ जूनियर स्कूलों को भी खोलने का एलान किया है.
Schools & Colleges will be opened in the state from 2nd November. Classes for 9, 10, 11 & 12 will commence from 2nd Nov. Classes for 6, 7 & 8 will start from 23rd November. Classes will be held for half-day only & on alternate days only: Andhra Pradesh Chief Minister's Office
— ANI (@ANI) October 29, 2020
जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के कारण देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल करीब छह माह से बंद हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शिक्षा अधिकारियों के साथ विमर्श कर सूबे के सभी स्कूलों को दो नवंबर से खोलने के निर्देश पिछले सप्ताह दिये थे. साथ ही कहा है कि स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस का पालन अधिकारी सुनिश्चित कराएं.
आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, दो नवंबर से राज्य में स्कूल और कॉलेज खोले जायेंगे. अभी 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं दो नवंबर से शुरू होंगी. वहीं, 6ठीं, 7वीं और 8वीं की कक्षाएं 23 नवंबर से शुरू होंगी. साथ ही कहा गया है कि कक्षाएं वैकल्पिक दिनों में खोली जायेंगी और आधे दिन के बाद छुट्टी दे दी जायेगी.
मालूम हो कि इससे पहले सभी स्कूल आधा दिन के लिए खोले जाने की बात कही गयी थी. साथ ही कहा गया था कि बच्चों को स्कूल में मिड-डे मिल वितरण के बाद घर भेज दिया जायेगा. इस दौरान कक्षाएं वैकल्पिक व्यवस्था यानी अल्टरनेटिव दिन के हिसाब से खुलेंगी. इस व्यवस्था के तहत कक्षा 1, 3, 5, 7 और 9 के छात्र एक दिन आयेंगे और अगले दिन कक्षा 2, 4, 6 और 8 के छात्र स्कूल आयेंगे.
Schools across the state are set to reopen from November 2. Schools will function for half-day for November, & students will be sent homes after midday meals. The state government has also decided to conduct classes on alternative days for the students: Andhra Pradesh CMO
— ANI (@ANI) October 20, 2020
Classes 1, 3,5,7,9 will have classes one day, whereas 2,4,6,8 will have classes on the next day. Schools above 750 students will have two working days per class per week, and schools with less than 750 students will have three working days per week: Andhra Pradesh CMO
— ANI (@ANI) October 20, 2020