25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka News : पुरानी ठाकुरबाड़ी का बगीचा होगा सब्जी मंडी का नया ठिकाना, नये लुक में दिखेगा जमुआजोर

जेलगेट, गांधी चौक से जमुआजोर पुल तक सड़क किनारे लगने वाली सब्जी की दुकानें हटेंगी. इसे ठाकुरबाड़ी के बगीचे की जगह पर शिफ्ट किया जायेगा. वहीं जमुआजोर के सौंदर्यीकरण को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

Banka News : नवनीत, बांका. सब्जी मंडी का नया ठिकाना जल्द ही ठाकुरबाड़ी का बगीचा होगा.जमुआजोर भी जल्द नये लुक में नजर आयेगा. ठाकुरबाड़ी के बगीचे में खाली पड़ी जमीन में सब्जी विक्रेताओं को नयी जगह दी जायेगी. यहीं नयी सब्जी मंडी होगी. हालांकि कई साल पूर्व यहां सब्जी हाट लग भी चुकी है. बहरहाल, डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर एसडीओ अविनाश कुमार व कुछ अधिकारियों की टीम ने सब्जी विक्रेताओं व किसानों की उत्पादित सब्जी की बिक्री के लिए स्थायी ठिकाना आवंटित करने की तैयारी की है. यह सब्जी मंडी नवनिर्मित बांका हाट भवन के ठीक पीछे लगायीजायेगी. विक्रेताओं व ग्राहकों को पहुंचने के लिए सुगम रास्ता दिया जायेगा. बोर्ड वगैरह भी लगायेजायेंगे. यहां शौचालय, पेयजल, पर्याप्त रोशनी व सुरक्षा का भी खास इंतजाम किया जायेगा, ताकि क्रेता-विक्रेताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. वहीं दूसरी ओर जेल गेट, गांधी चौक से लेकर जमुआजोर पुल तक सड़क के दोनों तरफ लगने वाले सब्जी हाट को स्थायी तौर पर हटा दिया जायेगा. इस निमित्त जल्द ही स्थानीय प्रशासन के स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, सड़क किनारे और खास कर पुल पर सब्जी की दुकान लगने की वजह से बाजार में रोज जाम की समस्या हो रही है. इसीलिए प्रशासन ने इसे हटाने का अंतिम निर्णय ले लिया है.

बांका हाट में सजेगी विभिन्न राज्यों के व्यंजनों की दुकान

ठाकुरबाड़ी बगीचे में ही सड़क किनारे करीब डेढ़ करोड़ की लागत से नवनिर्मित बांका हाट भवन में मौजूद दुकान भी जल्द आवंटित की जायेगी. प्रशासन व न्यास बोर्ड संयुक्त रूप से दुकान आवंटन करने की नीति निर्धारित करने जुटे हैं. कोशिश यह है कि बांका हाट में निर्मित आठ दुकानों का आवंटन इस प्रकार किया जाये कि विभिन्न राज्यों की सबसे पसंदीदा व्यंजन की दुकान यहां लग जाये. ताकि, यहां के लोग अन्य राज्यों के व्यंजनों का भी स्वाद चखसके. ज्ञात हो कि कई वर्ष पूर्व नवनिर्मित यह भवन दिनोंदिन मेंटेनेंस के अभाव में खराब होता जा रहा है. यदि इसे और भी नजर अंदाज किया जायेगा, तो पुनः इसके जीर्णोद्धार में लाखों की राशि व्यर्थ खर्च करनी पड़ सकती है. अभी ही पूरे परिसर में घास-फूस उग आये हैं.

जमुआजोर में बहेगा स्वच्छ पानी, तैरेंगे हंस व बतख

सब्जी मंडी और बांका हाट के साथ-साथ बगल में बहने वाली जमुआजोर का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा. हालांकि जमुआजोर की सफाई भी प्रारंभ हो गयी है. नगर परिषद की ओर से इसकी सफाई करायी जा रही है. गुरुवार को पोकलेन के माध्यम से जमुआजोर की गाद, गंदगी, झाड़-पात आदि हटायी जा रही थी. बताया जा रहा है कि जमुआजोर का सौंदर्यीकरण कर एकदम नया लुक दिया जायेगा. यहां नयी घास लगायीजायेगी. दोनों तरफ पौधे लगायेजायेंगे. बैठने के लिए सीटिंग बेंच बनायी जायेगी. पानी को एकदम स्वच्छ रखने के साथ ही आकर्षण के लिए हंस और बतख भी इसमें तैरने के लिए छोड़े जायेंगे. हालांकि यह तभी संभव होगा, जब शहरवासी इसमें गंदे नाले का पानी डालना और गंदगी फेंकना बंद करेंगे. दरअसल, जमुमाजोर की सफाई छह-सात साल बाद हो रही है. ऐसे में नागरिकों को अपने कर्तव्य का पालन करना जरूरी है.

नयी दुकानें होंगी आवंटित

सड़क किनारे लगने वाली सब्जी हाट हटायी जायेगी. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई भी जायेगी. सब्जी विक्रेताओं को ठाकुरबाड़ी के बगीचे में जगह दी जायेगी. साथ ही नवनिर्मित दुकानों को भी आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है.
-अविनाश कुमार, एसडीओ, बांका

जमुआजोर में ना डालें गंदगी

जमुआजोर की सफाई चल रही है. इसका सौंदर्यीकरण होना है. नगरवासियों से अपील है कि जमुआजोर में गंदगी न डालें. इसे साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.
-दीनानाथ सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें