12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election: तीसरे चरण में मोदी-शाह की रैलियां, तेजस्वी का ताबड़तोड़ प्रचार, मधेपुरा में कैंप करेंगे CM नीतीश

Bihar Election: बिहार में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अब तेज हो गया है. दोनों गठबंधनों के शीर्ष नेताओं की जनसभाएं तय हो चुकी है. प्रधानमंत्री चार मई को दरभंगा में एक चुनावी रैली करेंगे.

Bihar Election: पटना. बिहार में दो चरण का मतदान हो चुका है और अब तीसरे चरण का मतदान होना है. पांच सीटों के लिए होने जा रहे इस चरण में भी एनडीए और इंडिया ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों गठबंधन अपने-अपने स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है. एक ओर जहां नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बिहार में रैलियां होने जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 29 अप्रैल से तीन दिनों तक मधेपुरा में कैंप करेंगे.

कब कहां होना है चुनाव

तीसरेचरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में तथा चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में वोट पड़ेंगे. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा तथा चुनाव प्रचार 5 मई की शाम तक चलेगा. वहीं चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान, जबकि 11 मई तक चुनाव प्रचार होना है.

चार मई को दरभंगा आ रहे मोदी

एनडीए की चुनाव प्रचार समिति तीसरे चरण में प्रचार के लिए बड़े नेताओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, वहीं गृह मंत्री अमित शाह की सभा 29 अप्रैल को झंझारपुर और बेगूसराय में होनेवाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 से तीन दिनों तक मधेपुरा में कैंप करेंगे और पांच सीटों पर उनकी जनसभाएं होंगी. एक महीने में पीएम मोदी पांचवीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं.

इन नेताओं की भी होंगी सभाएं

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जैसे बड़े नेता भी सभा कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, रालोमो सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा, हम के संरक्षक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, लोजपाआर के सुप्रीमो चिराग पासवान की भी चुनावी सभाएं हो रही है.

प्रतिदिन तीन से चार सभाएं कर रहे तेजस्वी

इंडिया गठबंधन के नेताओं की भी सभा इन क्षेत्रों में हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी हर रोज चार-पांच सभाएं कर रहे हैं. मधेपुरा राजद के जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के मधेपुरा और सहरसा जिले में तीन- तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Also Read: Bihar Weather: आग उगल रहा आसमान, पारा 44.4 डिग्री पार, जानें बिहार में कब तक रहेगा हीट वेव का मौसम

कौन कहां मुकाबले में

तीसरे चरण की पांच सीटों में से जदयू और राजद तीन-तीन सीटों पर आमने-सामने है. एनडीए में जदयू से झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामत और मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव मैदान में हैं. खगड़िया से लोजपा-आर के प्रत्याशी राजेश वर्माऔर अररिया से भाजपा के टिकट पर प्रदीप सिंह चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह इंडिया में राजद से सुपौल से चंद्रहास चौपाल, अररिया से शाहनवाज आलम और मधेपुरा से प्रो कुमार चंद्रदीप मैदान में हैं. वहीं खगड़िया से माकपा ने संजय कुमार और झंझारपुर से वीआईपी के सुमन कुमार महासेठ को प्रत्याशी बनाया है हैं. झंझारपुर से
बसपा के टिकट पर उतरे राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें