20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बिहार के चार लोगों की गोवा में मौत, अनियंत्रित बस ने सोते वक्त कुचला

Bihar: गोवा में पहाड़ी सड़क से नीचे आ रही एक बस असंतुलित होकर झोपड़ी पर चढ़ गई. इस हादसे में बिहार से गोवा कमाने गये चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों के घायल होने की सूचना है.

Bihar: पटना. गोवा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की भी सूचना है. मरनेवाले सभी सभी पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि के गायघाट व मुरारपुर घटूली के निवासी थे, जबकि इस हादसे में घायल हुआ एक व्यक्ति सीवान जिले का बताया जा रहा है. गोवा पुलिस मामले की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. एक घायल की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

झोपड़ी पर चढ़ गई असंतुलित बस

जानकारी के अनुसार बिहार से गोवा कमाने गये सात लोग बीती रात खाना खाकर सड़क किनारे बने एक झोपड़ीनुमा घर में सो रहे थे. इसी दौरान पहाड़ी सड़क से नीचे आ रही एक बस असंतुलित होकर झोपड़ी पर चढ़ गई. बस ने झोपड़ी में सो रहे सात लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी को अस्पताल पहुंचाया. वहां चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन इलाजरत हैं. हादसे की सूचना मिलते ही गोवा पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

सभी मृतक हरसिद्धि के

सभी मृतक हरसिद्धि के आस पड़ोस के रहनेवाले है. जिसमें गायघाट घटूली के गिरजा सिंह का पुत्र विनोद सिंह(45), अनिल महतो पिता महेंद्र महतो(35), मुरारपुर वार्ड चार के शिवनाथ मंडल के पुत्र रमेश महतो(40) और नर्सिंग महतो का पुत्र राजेंद्र महतो(40) शामिल है. हादसे में घायल लोगों में गायघाट घटूली के सुरेश सिंह का पुत्र दिनेश सिंह व विक्रामा महतो का पुत्र टूना महतो शामिल है. एक जख्मी सीवान का है. घटना की सूचना मिलते ही बिहार स्थित गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें