22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार का मौसम बदलेगा! इन जिलों में होगी बारिश, जानिए लू से कब मिलेगी राहत..

Bihar Weather: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग से जानिए क्या जानकारी आयी है. जानिए कबतक लू का अलर्ट जारी है..

Bihar Weather Report: Bihar Weather Report: बिहार का मौसम इन दिनों प्रचंड रूप ले चुका है. गर्मी की मार लोग झेल रहे हैं. लू के मद्देनजर बिहार में बुधवार को भी रेड अलर्ट रहेगा. तीन मई तक लगातार लू चलने का पूर्वानुमान है. हालांकि तीन मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य के तापमान में कुछ कमी दर्ज होने की संभावना है. जहां तक मंगलवार का सवाल है, पूरे राज्य में भीषण लू चली. पछुआ की जबरदस्त तपिश महसूस की गयी. 18 जिलों में लू दर्ज की गयी. इनमें छह जिले भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा और खगड़िया में खतरनाक श्रेणी (सीवियर हीट वेव) की लू रही. यहां उच्चतम तापमान सामान्य से सात से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी जानकारी..

इधर राजधानी पटना में लू ने न केवल दिन में ,बल्कि रात में लू चल रही है. यहां दिन और रात में तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक चल रहा है.यह स्थित लगातार दूसरे दिन बनी है. यहां गर्म दिवस घोषित किया गया है. आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक चार,पांच और छह मई को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व के जिलों मसलन सुपौल,अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा,पूर्णिया ,कटिहार, भागलपुर,बांका, जमुई , मुुंगेर और खगड़िया में बारिश होने की संभावना है. जिसकी वजह से उन दिनों लू के प्रकोप व भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

ALSO READ: पहले पत्नी और अब बेटी को किया आगे, परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर सीएम नीतीश कुमार का हमला

राजधानी पटना का मौसम..

आइएमडी पटना ने किसानों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है. कहा है कि गर्म दिन और लू चलने की आशंका के मद्देनजर किसानों को चाहिए कि वह अपने कृषि कार्य सुबह दस से शाम चार बजे तक स्थगित रखें. साथ ही चेताया है कि बढ़ता हुआ तापमान जलवायु पैटर्न फसल उत्पादकता को भी सीधे तौर पर प्रभावित करता है. साथ ही पशुपालकों को भी चेतावनी दी है कि दिन के समय दुधारू पशुओं को चरने न दें. जानकारों के मुताबिक भीषण लू के दौर में अक्सर दुधारू पशु कम दूध देने लगते हैं. इसलिए उन्हें इस सीजन में छाया में ही बांधना चाहिए.

राज्य में सर्वाधिक तापमान शेखपुरा – 44.9डिग्री

  • अरवल -43.9 डिग्री
  • मधुबनी – 43.6डिग्री
  • नवादा-43.6डिग्री
  • गया- 43.5 डिग्री
  • गोपालगंज- 43.4 डिग्री
  • खगड़िया-43.4 डिग्री
  • बांका-43.4डिग्री
  • औरंगाबाद- 43.3डिग्री
  • सिवान-43.3डिग्री
  • सासाराम-43.3डिग्री
  • जमुई- 43.1डिग्री
  • भोजपुर-43.1डिग्री
  • पटना- 42.8डिग्री
  • रोहतास-42.8डिग्री
  • नालंदा-42.7डिग्री
  • सारण-42.4डिग्री
  • भागलपुर- 42.3डिग्री
  • पश्चिमी चंपारण- 42डिग्री
  • पूर्वी चंपारण- 42डिग्री

नोट- इसके अलावा अन्य सभी जिलों में 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें