पटना. मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स छह अप्रैल रात नौ बजे तक neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस बार देश भर के मेडिकल कॉलेजों में 1300 से अधिक सीटें बढ़ेंगी. एमबीबीएस के लिए अब तक 101,043 सीटें हैं, जिनमें 52,778 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं और बाकी 48,265 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं.
पीजी में 65,335 सीटें हैं
देश भर में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या 660 हो गयी है. वहीं, पीजी में 65,335 सीटें हैं. पीजी की कुल सीटों में 13,246 डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी), फैलोशिप ऑफ नेशनल बोर्ड (एफएनबी) के तहत हैं, जबकि 1621 पीजी सीटें फिजिशियन और सर्जन कॉलेज में हैं.
सीटें बढ़ने से कटऑफ जायेगा नीचे
नये सत्र 2023-24 में 1300 सीटें बढ़ने पर राज्य के स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा. ऑल इंडिया का कट ऑफ नीचे गिरेगा. इससे 100 से अधिक स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया कोटे के तहत फायदा मिलेगा. सत्र 2022 में राज्य के मेडिकल सीटोंं पर सामान्य वर्ग के 602 अंक हासिल करने वाले को एमबीबीएस की अंतिम सीटें मिली थीं.
सबसे अधिक तमिलनाडु में एमबीबीएस सीटें
नीट यूजी 2023 की परीक्षा सात मई को होगी. इसका रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह या फिर जून में जारी किया जायेगा. इस बार सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटें तमिलनाडु, कर्नाटक व महाराष्ट्र में हैं. तमिलनाडु में 11225, कर्नाटक में 11020, महाराष्ट्र में 10295, उत्तर प्रदेश में 9253 यहीं चार राज्यों में सबसे अधिक एमबीबीएस सीटें हैं. वहीं, बिहार में एमबीबीएस की 2340 एमबीबीएस सीटें हैं.
-
अभी एमबीबीएस की हैं 101,043 सीटें
-
52,778 सरकारी मेडिकल व 48,265 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में