18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का बजट 2.50 लाख करोड़, माई-बहिन योजना के लिए चाहिए 1.50 लाख करोड़, वादा कैसे पूरा करेंगे तेजस्वी?

बिहार: विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो सभी महिलाओं के बैंक खाते में प्रत्येक महीने 2,500 रुपए भेजे जाएंगे.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता सम्मान यात्रा पर हैं. इस दौरान वह अपनी हर जनसभा में एक वादा करते हैं कि अगर इस बार के चुनाव में आरजेडी की सत्ता में वापसी होती है तो वह प्रदेश में माई-बहिन सम्मान योजना लागू करेंगे. इस योजना के माध्यम से प्रदेश की हर महिलाओं के बैंक खाते में प्रत्येक महीने 2,500 रुपए भेजे जाएंगे. सुनने में ये योजना जितनी अच्छी लगती है. व्यवहारिक रूप से यह उतनी ही मुश्किल है. आइए जानते हैं कैसे?

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

बिहार का बजट है 2.50 लाख करोड़

2010 के जनगणना को ही आधार माना जाए तो बिहार में कुल छह करोड़ महिलाएं हैं, मतलब अगर प्रत्येक महिला को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे. जबकि बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर तेजस्वी यादव की सत्ता में वापसी होती है तो क्या वह बिहार के बजट का 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा सिर्फ एक योजना पर खर्च करेंगे.

Untitled Design 2025 02 06T164430.753
प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने योजना को बताया छलावा

वहीं, इस पूरी योजना को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने छलावा बताया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजद की ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा सिर्फ छलावा है. यह घोषणा कभी पूरी नहीं हो सकती. क्योंकि इस योजना को पूरा करने के लिए तेजस्वी को 5 साल में 7.50 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी जो कि संभव नहीं है. जिस दिन राजद ने यह वादा किया था, उसी दिन से वे समझा रहे हैं कि राजद इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाली है.

इसे भी पढ़ें: पटना, भागलपुर नहीं यह है बिहार का सबसे पुराना जिला, मिनी दार्जिलिंग के नाम से है फेमस

राजद की तरह झूठे वादे नहीं करेगी जन सुराज: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जन सुराज, राजद की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करेगी. हम दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं, जो कहते तो सब कुछ हैं, लेकिन करते कुछ नहीं. हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे, जिन्हें हम शत-प्रतिशत पूरा करेंगे. जो भी वादा करेंगे, उसके पहले उस पर गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम किस तरह से वादा पूरा करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Delhi Exit Poll: दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बिहार NDA के नेताओं ने जताई खुशी 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें