23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में SBI एटीएम को गैस कटर से काटा, उड़ा लिए 23 लाख से अधिक रुपए, SP ने जांच के लिए गठित की SIT

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 23 लाख 51 हजार 600 रुपये चुरा लिए. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के नरनियां एसबीआई शाखा के पास की है

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक बार फिर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 23 लाख 51 हजार 600 रुपए की चोरी कर ली है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनिया एसबीआई शाखा के पास की है. बैंक की शाखा के नीचे ही एटीएम केंद्र था. गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोग दंग रह गए.

डीएम और एसपी भी पहुंचे मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम का शटर कटा हुआ था. इसके बाद मीरगंज थाने की पुलिस को वारदात की सूचना दी गयी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएम मो. मकसूद आलम और एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. एसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कैश को रिकवर कर लिया जाएगा, इसके लिए एसआईटी गठित कर छापेमारी की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज निकालने के लिए बुलाई गई इंजीनियर की टीम

बताया जाता है कि गुरुवार की तड़के सुबह चार बजे अपराधियों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने एटीएम में रखे साढ़े 23 लाख से अधिक रुपये निकाल लिए है. बैंक की ओर से एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी की फुटेज को निकालने के लिए इंजीनियरों की टीम को बुलाया गया है.

जांच के लिए एसआईटी गठित

वहीं, दूसरी तरफ एटीएम से कैश चोरी की वारदात होने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने गंभीरता से लिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ हथुआ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. जानकारी के मुताबिक गोपालगंज के अलावा छपरा और वैशाली में भी चोरों ने इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है.

Also Read: Bihar Crime: अररिया में एक्सिस बैंक से 90 लाख की लूट, 6 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

क्या बोले बैंक मैनेजर

एसबीआई नरैनिया शाखा के ब्रांच मैनेजर अली अब्बास खान ने बताया कि दो फरवरी को जब वह बैंक पहुंचे तो देखा कि एटीएम का शटर कटा हुआ है. जिसके बाद इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने के बाद जब अंदर देखा तो एटीएम को गैस कटर से काटा गया था और पैसे निकाले गए थे. जब एटीएम की जांच की गई तो पता चला कि एटीएम मशीन से 23 लाख 52 हजार 600 रुपये चोरी हो गए हैं.

Also Read: छपरा में चोरों का गजब कांड, एटीएम काटकर आठ लाख रुपये चुराए, फिर मशीन में लगा दी आग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें