14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट में 32 मंत्री हो सकते हैं शामिल, सूची लेकर तेजस्वी यादव पहुंचे दिल्ली

कैबिनेट गठन को लेकर हलचल तेज हो गयी है. नयी सरकार में 30 से 32 मंत्रियों को शामिल किया जायेगा. इनमें सबसे अधिक मंत्री राजद कोटे से बनाये जायेंगे. राजद कोटे से मंत्रियों की संख्या 16 के आसपास बतायी जा रही है.

पटना. कैबिनेट गठन को लेकर हलचल तेज हो गयी है. नयी सरकार में 30 से 32 मंत्रियों को शामिल किया जायेगा. इनमें सबसे अधिक मंत्री राजद कोटे से बनाये जायेंगे. राजद कोटे से मंत्रियों की संख्या 16 के आसपास बतायी जा रही है. कैबिनेट में जदयू की संख्या करीब 12 होगी. कांग्रेस कोटे से तीन से चार मंत्री होंगे. हम से एक मंत्री होंगे. वाम दलों के निर्णय के आधार पर उनके लिए संख्या निर्धारित की जायेगी.

तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे

जदयू कोटे से बनने वाले मंत्रियों के नाम मुख्यमंत्री स्वयं तय करेंगे. वहीं, गुरुवार को राजद कोटे के संभावित मंत्रियों के नाम की सूची लेकर तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गये. लालू प्रसाद की सहमति के बाद ही राजद कोटे के मंत्रियों के नाम तय किये जायेंगे. कांग्रेस की संभावित सूची भी दिल्ली दरबार तक पहुंचा दी गयी है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास मंत्रियों के नाम तय करने को लेकर शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.

तेजस्वी पहुंचे दिल्ली, बहनों से राखी बंधवायी

प्रदेश के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार की शाम दिल्ली पहुंच गये. यहां वह अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से आशीर्वाद लेंगे. साथ ही अपनी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती सहित अन्य बहनों से वह राखी भी बंधवायेंगे. इसके अलावा सरकार में राजद कोटे से संभावित मंत्रियों के नाम पर राय विचार भी करेंगे. जानकारों के मुताबिक वह दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से भी मिल सकते हैं.

सीटें कम, पर दौड़ में कांग्रेस के दर्जनभर विधायक

महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस के विधायक भी इसको लेकर किसी प्रकार का चांस खोना नहीं चाहते. यह जानते हुए कि कांग्रेस कोटे में मंत्रियों की संख्या कम होगी. मंत्री बनने की मौके की तलाश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा वविधायक दल के नेता अजीत कुमार शर्मा सहित दर्जनभर विधायक दिल्ली में डेरा डाल चुके हैं.

विधानसभा में 19 विधायक

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास गुरुवार की दोपहर को ही भारत गौरव यात्रा को छोड़ कर दिल्ली रवाना हो गये. पार्टी के विधानसभा में 19 विधायक हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंत्री पद की दौड़ में विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों में से आधा दर्जन अपनी सशक्त दावेदारी आलाकमान के सामने पेश करने पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें