22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Special Train: 8 से 22 नवंबर तक चलेंगी 446 स्पेशल ट्रेन, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने किया ऐलान

Chhath Special Train: छठ के बाद काम के लिए बड़े शहरों का रुख करने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है.

Chhath Special Train: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से छठ महापर्व को लेकर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा सहित सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा की. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय, हाजीपुर में जीएम छत्रसाल सिंह व प्रमुख विभागाध्यक्ष व डीआरएम शामिल थे. सतीश कुमार ने कहा कि आठ से 22 नवंबर तक लंबी दूरी की 446 स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी, जबकि पिछले वर्ष 369 स्पेशल ट्रेनें चली थीं. इस प्रकार पिछले साल से इस बार लंबी दूरी की 75 अधिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. 

इन स्टेशनों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

आठ नवंबर को बरौनी, दरभंगा, दानापुर, गया, जयनगर, मुजफ्फरपुर, पटना, रक्सौल, सहरसा, समस्तीपुर व अन्य स्टेशनों से 35 स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. उन्होंने अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर ट्रेनों के सुचारु परिचालन व यात्रियाें की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाने का निर्देश दिया. पटना, दानापुर, राजेंद्रनगर टर्मिनल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जिसमें पानी, बैठने व आराम करने और यात्री सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. मुख्य स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीस घंटे गहन निगरानी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें