24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 7 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

बिहार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को एक अधिसूचना जारी की गई. जिसके अनुसार सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जानिए कीस अधिकारी को कहां मिली पोस्टिंग...

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सोमवार को प्रशासनिक फेरबदल की गई है. सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

समस्तीपुर के नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.

पथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा शर्मा को अपर सचिव लघु जल संसाधन बनाया गया है.

परिवहन विभाग के अपर सचिव प्रवीण कुमार को प्रदत्त अपर सचिव, लघु जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है.

तकनीकी विकास, उद्योग विभाग के निदेशक विशाल राज को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राज्य परिवहन आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है.

पदस्थापन की प्रतीक्षा में सामान्य प्रशासन विभाग से अटैच सौरव सुमन यादव को अगले आदेश तक नगर आयुक्त, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के पद पर पदस्थापित किया गया है.

पदस्थापन की प्रतीक्षा में सामान्य प्रशासन विभाग से अटैच प्रीति को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त, खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है.

नंदकिशोर को अपर सचिव सहकारिता और एमडी वेजफेड की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुये प्रबंध निदेशक राज्य पर्यटन विकास निगम बनाया गया है. इसके साथ ही सहकारिता विभाग के विशेष सचिव डॉ० वीरेन्द्र प्रसाद यादव अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

ब्रजेश मेहरोत्रा ने मुख्यसचिव का पदभार ग्रहण किया

इधर, बिहार के नये मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सोमवार को को मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने नये मुख्य सचिव को पदभार सौंप दिया है. आमिर सुबहानी का आज अंतिम दिन था और दो मार्च को बिहार सरकार की ओर से ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी किया गया था. इस मौके पर मुख्य सचिवालय में कई अधिकारी भी मौजूद थे. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें