Nitish Kumar In Mumbai: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज गुरुवार को मुंबई जा रहे हैं जहां उनकी दो दिग्गज नेताओं से मुलाकात होगी. नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव मुंबई में मातोश्री जाएंगे जहां उनकी मुलाकात शिवसेना के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से होगी. उद्धव से मुलाकात से ठीक पहले उनके बेटे आदित्य ठाकरे का बयान आया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुंबई जायेंगे. वहां वे एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और सरकार के मंत्री संजय कुमार झा भी माैजूद रहेंगे.
नीतीश-उद्धव की मुलाकात से ठीक पहले शिवसेना नेता व उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे का बयान आया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव आज मातोश्री आ रहे हैं जहां उनकी मुलाकात उद्धव ठाकरे से होगी. पूरी शिवसेना उनका स्वागत करती है. केंद्र पर निशाना साधते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमें आज सोचना होगा कि हम देश में किस तरफ जा रहे हैं. क्या हम संविधान और लोकतंत्र की ओर जा रहे हैं या हुकूमशाही की तरफ. ये आज सोचना बेहद जरुरी है.
Also Read: लव जिहाद: धर्म परिवर्तन, निकाह और फिर फरार, दुबई से पति को ढूंढते बिहार पहुंची प्रीति हकीकत जान रह गयी दंग
बता दें कि नीतीश कुमार गुरुवार को मुंबई में विपक्षी एकता को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे से अलग-अलग मुलाकात करेंगे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी उनके साथ रहेंगे. नीतीश कुमार ने इससे ठीक पहले झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरोन और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की है.
नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए नीतीश कुमार विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं को एक मंच पर लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. जदयू ने उन्हें इसके लिए बकायदा अधिकृत किया है.
Published By: Thakur Shaktilochan