आरा शहर में नवरात्रि महापर्व के विधिवत समापन के बाद बुधवार को मां दुर्गा की विदाई धूमधाम से की गई है. विजयादशमी के दूसरे दिन मां की प्रतिमा को विसर्जित करने की वर्षों से चल जा रही परंपरा के अनुरूप आज उनकी विदाई दी गई.
बुधवार को विधिवत रूप से मां दुर्गा की खोइछा भरने के बाद महिला श्रद्धालु भक्तों ने उनका पूजन किया और फिर बाद मां को विदा किया. इसके बाद डीजे की धुन और भक्ति गीतों पर झूमते हुए पूजा समिति के सदस्यों की टोली मां की प्रतिमा को नदी में विसर्जित करने के लिए निकल गई. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बेटी की विदाई के पहले विधिवतरूप से खोइछा भरा जाता है.
आरा शहर के मुख्य द्वार बैंक कॉलोनी मोड़ पर पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए पूजा समिति के सदस्य धूमधाम से निकले.
जहां मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा, वहां जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भी इंतजाम किये हैं. विसर्जन स्थल पर जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
पूजा समिति के संयोजक चंदन कुमार ने बताया कि औपचारिक विदाई अनुष्ठान के बाद प्रतिमा को नदी में विसर्जित किया जाएगा. यहां पिछले 8 सालों से इसी तरह पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है.
विजयादशमी के दिन भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इस पूजा पंडाल में माता के दर्शन को पहुंचे थे. जहां माता की चुनरी और प्रसाद देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया था. यहां की व्यवस्था देखकर भोजपुरी सुपरस्टार काफी खुश हुए और पूजा समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया.
Also Read: PHOTOS: गया में सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को दी विदाई, विश्व शांति की कामनारिपोर्ट – दीनानाथ मिश्रा, आरा