बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी नेता इन दिनों प्रदेश भर में कार्यकर्ता संवाद यात्रा निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को वह बक्सर की यात्रा पर पहुंचे थे. अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद जब वह वापस पटना आ रहे थे. इसी कड़ी में उन्होंने भोजपुर के जिले के बिहिया प्रखंड स्थित सरसों के खेत देखकर अपना काफिला रुकवा दिया और सरसों के खेतों में पहुंच गए.
किसानों को खिलाई सोनपापड़ी
खेतों में काम कर रहे किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने सहायक से एक पैकेट मंगाया और किसानों को कहा कि ई सोनपापाड़ी ह, बक्सर गईल रहनी ह तो ओइ जे मिलल ह, ल खा औउर टेस्ट बताव. नेता प्रतिपक्ष का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने फेसबुक लाइव में कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दुगना कर देंगे परंतु 2025 आ गया और अब तक आय की कौन कहे एमएसपी भी लागू नहीं हो पाया. इधर, बिहार सरकार ने किसानों के अनाज बेचने के लिए मंडी ही गायब कर दी है. अब किसान अपने खून पसीने से उगाए अनाज को कहां बेचेंगे. सरसों के खेत से लाइव तेजस्वी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हमारी सरकार बनी तो एमएसपी लागू करने के साथ मंडी व्यवस्था भी चालू होगी.
काम करने वाले अफसर को संट किया जा रहा: तेजस्वी
किसान से तेजस्वी यादव ने जैसे ही पूछा कि आपकी क्या समस्या है? किसान ने बताया कि खेतों में पटवन करने के लिए बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से बोरिंग नहीं चल रहा है. बच्चे पढ़ -लिखकर घर पर बैठे हुए हैं, बेरोजगारी सता रही है. पासी समाज से होने के कारण ताड़ी बेचने पर लगी रोक गलत है. नीरा हम सभी से नहीं बनता है जिस कारण उससे कोई लाभ नहीं मिलने की किसान ने तेजस्वी को जानकारी दी. पुलिस के मुखिया डीजीपी और राज्य के मुखिया मुख्य सचिव के साथ सीएम का कोई कनेक्शन नहीं है. राज्य में अच्छे कार्य करने वाले अफसर को संट किया जा रहा है.