16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बंद समर्थकों ने जहानाबाद में फूंका ट्रक और बस, पुलिस पर भी किया पथराव, घटना स्थल पर पहुंचे DM-SP

Agnipath Scheme Protest: जहानाबाद जिले के टेहटा में बिहार बंद समर्थकों ने एक ट्रक और एक बस को फूंक दिया. यह घटना टेहटा आउट पोस्ट के पास हुआ है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया.

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने एकाएक उग्र रूप धारण कर लिया है. अग्निपथ स्कीम को लेकर आज बिहार बंद रखा गया है. बिहार बंद की शुरुआत जबरदस्त हंगामे से शुरू हुई. इस दौरान सुबह होते ही तोड़फोड़ और घटनाओं को अंजाम देने में युवा जुट गये. हालांकि इसमे असामाजिक तत्व के हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता.

घटना स्थल पर पहुंचे DM-SP

जहानाबाद जिले के टेहटा में बिहार बंद समर्थकों ने एक ट्रक और एक बस को फूंक दिया. यह घटना टेहटा आउट पोस्ट के पास हुआ है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने जिस बस में आग लगाया वो थाने के पास ही खड़ी थी. इधर, बवाल की खबर मिलते ही एसपी दीपक रंजन और डीएम रिची पाण्डे फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए है.

कटिहार में धारा 144 लागू

अग्निपथ स्कीम के विरोध को देखते हुए कटिहार में धारा 144 लागू कर दिया गया है. छात्र संगठनों ने 17 से 20 जून तक देशव्यापी विरोध दिवस मनाने की जानकारी दी है. कार्यक्रम को विभिन्न संगठनों व कुछ राजनीतिक दलों ने समर्थन दिए है. कटिहार जिले के तीनों सदर अनुमंडल पदाधिकारी (कटिहार, मनिहारी एवं बारसोई) ने संभावित घटनाओं को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया हैं.

Also Read: Bihar Bandh Today: अग्‍न‍िपथ स्कीम के विरोध में आज बिहार बंद, इन चीजों पर पड़ा सकता है असर
बिहार के कई जिलों में धारा 144 लागू

बिहार बंद समर्थकों ने आज राज्य के कई जिलों में तोड़फोड़ और उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिये है. इस दौरान कई जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. सीवान के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू है. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए DM ने आदेश जारी किया है. सीवान में 24 जून तक किसी भी तरह के कार्यक्रम पर रोक लगा दी गयी है. इधर, बिहार में उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है. दानापुर, मनेर और पालीगंज में 170 लोगों की पहचान की गयी है. पटना पुलिस ने अबतक 46 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें