21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JOB News: नौकरी की कर रहे हैं तलाश तो न हो निराश, Air India में निकली है भर्ती, जानें अप्लाई करने का सही तरीका

JOB News टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी air india अपने समूह के विस्तार के लिए 1000 से अधिक नए पायलटों को अपने समूह से जोड़ने जा रही है. इस भर्ती में सीनियर पायलट से लेकर ट्रेनी पायलट तक के लिए एयर इंडिया समूह से जुड़ने का सुनहरा अवसर है.

Air India Pilot Vacancy: देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों में से एक एयर इंडिया अपने समूह का लगातार विस्तार कर रही है. एयर इंडिया पास अभी वर्तमान में 1800 से अधिक पायलट मौजूद हैं. ऐसे में टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी अपने समूह के विस्तार के लिए 1000 से अधिक नए पायलटों (Air India Pilot Vacancy) को अपने समूह से जोड़ने जा रही है. इस भर्ती में सीनियर पायलट से लेकर ट्रेनी पायलट तक के लिए एयर इंडिया समूह से जुड़ने का सुनहरा अवसर है. आपको बता दें कि टाटा समूह (Tata Group) ने जनवरी, 2022 में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. एयर इंडिया द्वारा निकाले गए एक विज्ञापन के अनुसार, एयरलाइन अब 1,000 से अधिक पायलटों की भर्ती कर रही है. वहीं कंपनी ने कहा है कि 500 ​​से अधिक विमानों को एयर इंडिया के बेड़े में शामिल किया जाएगा.

बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर

एयर इंडिया अपने समूह के विस्तार के लिए 500 नए विमानों को अपने बड़े में शामिल करने जा रहा है. जिसके लिए कंपनी ने बोइंग (Boeing) और एयरबस (Airbus) को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है. इसमें बड़े आकार के विमान भी शामिल हैं. बोइंग को दी गए आर्डर में 210 ए320/321 नियो/एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 विमान शामिल हैं. वहीं Air India ने बोइंग को 190 737-मैक्स, 20 787एस और 10 777 विमानों का ऑर्डर दिया है.

Also Read: भारतीय रेल करा रही ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 20 मई से होगी शुरुआत, जानें पैकेज एवं अन्य डिटेल
नए नियमों का किया विरोध कर रही पायलट यूनियन

अपने पायलटों और केबिन क्रू के लिए एयर इंडिया (Air India) ने 17 अप्रैल को एक संशोधित सैलरी स्ट्रक्चर को पेश किया था, पायलट यूनियनों ने इस नए संसोधित सैलरी स्ट्रक्चर का विरोध किया है. अभी तक दो पायलट यूनियनों – इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (ICPA) और इंडियन पायलट गिल्ड (IPG) – ने इसे खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि एयरलाइन ने नए अनुबंधों को अंतिम रूप देने से पहले उनसे परामर्श नहीं किया. लेबर प्रैक्टिस का उल्लंघन किया गाया है.

रतना टाटा तक पहुंची पायलटों की याचिका

इस मामले में Air India के 1500 से अधिक पायलटों द्वारा साइन किए गए एक याचिका को रतन टाटा के पास भेजा गया है. रतन टाटा को भेजी अपनी याचिका में एयर इंडिया के पायलटों ने असंतुष्टि जताई है और कहा है कि उनके साथ सम्मान का व्यवहार नहीं हो रहा है. ऐसे व्यव्हार से पायलटों की ड्यूटी पर भी निगेटिव असर पड़ सकता है. पायलटों ने एयर इंडिया के प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताते हुए रतन टाटा से मदद मांगी है. रतन टाटा (Ratan Tata) से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि पायलटों की चिंताओं को कंपनी की HR टीम द्वारा महत्त्व नहीं दिया जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें