25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए देना चाहिए समर्थन, ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता का बड़ा बयान

Bihar politics: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन किया है. सीमांचल के विधायक अख्तरुल ईमान ने प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा बयान दिया है.

Bihar Politics: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब जदयू व महागठबंधन मिशन 2024 की तैयारी में जुटा हुआ है. नीतीश कुमार को जदयू की ओर से जिम्मेवारी दी गयी है कि वो विपक्षी दलों को एकजुट करें और एक मंच पर लेकर आएं ताकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता की कुर्सी से दूर रखा जाए. वहीं नीतीश कुमार(Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री पद के योग्य बताने वालों में अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हो गये हैं.

बिहार का आदमी आगे बढ़ रहा है तो उसको समर्थन देना चाहिए- अख्तरुल ईमान

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन देने की अपील लोगों से की है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के पीएम पद के दावेदारी पर कहा कि बिहार का आदमी आगे बढ़ रहा है तो उसको समर्थन देना चाहिए.

पार्टी के फैसले पर बोले इमान

हालाकि अख्तरुल ईमान ने इस बयान को निजी बताया है और कहा कि बिहारी के तौर पर मैं यह सोच रहा हूं. पार्टी लाइन के बारे में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मेरे नेता ( असदुद्दीन ओवैसी) का जो फैसला होगा उसका सम्मान होगा.

गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर निशाना

एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे को लेकर निशाना भी साधा.उन्होंने कहा कि यह दौरा सीमांचल के हित में व्यर्थ सिद्ध हुआ है. इसमें केवल सरकारी धनराशि का दुरुपयोग हुआ. प्रशासनिक तंत्र जनहित को छोड़कर केवल गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा लेकिन गृहमंत्री ने सीमांचल की मूलभूत समस्याओं का निदान तो क्या इस पर चर्चा भी करना उचित नहीं समझा.

Also Read: मिशन 2025: बिहार में कमल खिलाने का रोडमैप तैयार? अमित शाह ने बतायी भाजपा सरकार बनाने की ये रणनीति…
अमित शाह का दौरा भाजपा का प्रचार

प्रदेश अध्यक्ष अखतरुल ईमान ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा केवल भाजपा के प्रचार के अलावा और कुछ नहीं रहा. सीमांचल का कोई हित अगर वे समझते तो कुछ समय निकालकर स्थानीय विधायक और सांसद से बात कर यहां की विकास से संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श करते. स्थानीय भाजपा के नेताओं को भी इस सच्चाई को समझना चाहिए कि अखिर अमित शाह सीमांचल के हित एवं विकास के लिए कौन सी सौगात देकर गए.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें