Bhojpuri News: बॉलीवुड गायिका प्रियंका सिंह थावे महोत्सव में मंच पर ही फूट-फूट कर रो पड़ीं . इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में गाने के दौरान ही कार्यक्रम की एंकर ने गायिका को रोक दिया. प्रियंका सिंह जब तक कुछ समझ पाती, तब तक एंकर मंच पर डीएम को सम्मानित करने के लिए बुलाने लगीं. हालांकि, प्रियंका सिंह दो मिनट बोलना चाह रही थीं, लेकिन एंकर ने साफ कह दिया कि बहुत हो गया मैडम. इस दौरान एक और शख्स आया और उसने गायिका के हाथ से माइक को छीन लिया. इसके बाद प्रियंका सिंह मंच पर ही रोने लगीं. इस घटना के बाद बाद अभिनेत्री अक्षरा सिंह का बयान सामने आया है.
अक्षरा ने कहा है कि एक कलाकार के साथ इतना गिरा हुआ व्यवहार बहुत निंदनीय है. बहुत भाग्य से ईश्वर किसी को कलाकार के रूप में जन्म देते है. उन्होंने यह भी कहा कि जब भी किसी भी कलाकार की बात आएगी तो मैं ऐसे पढ़े लिखे लोगों का खुल के विरोध करूंगी. अक्षरा ने आयोजकों का विरोध किया है. वहीं, वायरल वीडियो में रोते हुए प्रियंका सिंह ने कहा कि यह सही नहीं है. मेरे साथ सही नहीं किया गया. ऐसे किसी कलाकार की बेइज्जती नहीं होनी चाहिए. कोई कलाकार गा रहा हो और उसे रोक दिया जाये. गायिका ने कहा कि मैं गाने के लिए मर नहीं रही हूं. जिला प्रशासन ने बहुत गलत किया. 10 वर्षों में थावे महोत्सव में बहुत गंदा अनुभव रहा. इसका न्याय थावे वाली मां करेंगीं.
एक कलाकार के साथ इतना गिरा हुआ व्यवहार बहुत निंदनीय है बहुत भाग्य से ईश्वर किसी को कलाकार के रूप में जन्म देते है
अभद्रता की पराकाष्ठा…..
कहने को सभ्य समाज की महफील पर अभद्रता की पराकाष्ठा , देखिए कैसे अपने प्रभाव का खुद तमाशा दिखा रहे हैं ये लोग भुल गए की मंच की मरयादा और एक… pic.twitter.com/K17z2Ftmsn— AKSHARA SINGH (@AKSHARASINGH1) April 16, 2023
इस बारे में डीपीआरओ राधाकांत ने कहा कि कार्यक्रम समाप्ति की ओर था. विधि-व्यवस्था से जुड़ा कुछ मामला सामने आया था. इसके मद्देनजर गायिका प्रियंका सिंह को उनका कार्यक्रम समाप्त करने के लिए कहा गया था. इसके बाद भी उन्होंने कार्यक्रम जारी रखा. बाद में एंकर के मना करने पर प्रियंका सिंह नाराज हो गयीं.