21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शराब तस्करों पर अब कसेगी नकेल, सिवान में खुलेंगे दो मद्य निषेध थाने, जानें चिह्नित जगहों के नाम

पुलिस से निर्भरता कम करने के उद्देश्य से सरकार ने यह निर्णय लिया है. महाराजगंज व रघुनाथपुर में नये थाना खुलने के बाद वहां पदाधिकारी, सैफ के जवान, जमादार एवं होमगार्ड जवानों की तैनाती होगी. वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा.

सीवान: शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जिले में दो जगहों पर मद्य निषेध थाना खोला जा रहा है. मद्य निषेध थाना महाराजगंज और रघुनाथपुर में खुलेगा. जिसको लेकर तैयारियां चल रही है. मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसकी अधिसूचना जारी कर दिया है. थाना का क्षेत्राधिकार संबंधित अनुमंडल होगा. जहां उत्पाद विभाग से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. पुलिस से निर्भरता कम करने के उद्देश्य से सरकार ने यह निर्णय लिया है. महाराजगंज व रघुनाथपुर में नये थाना खुलने के बाद वहां पदाधिकारी, सैफ के जवान, जमादार एवं होमगार्ड जवानों की तैनाती होगी. वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. मई के अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह तक मद्य निषेध थाना में काम शुरू हो जायेगा. जिला में दो जगहों पर थाना खुलने की सूचना के बाद तस्करों में हड़कंप है.

सूचना मिलते ही तुरंत होगी छापेमारी

इधर उत्पाद विभाग का दो अन्य थाना खुलने के बाद एक तरफ शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. दूसरी तरफ शराबी भी अब शराब छोड़ने पर मजबूर हो जायेंगे, क्योंकि जिला मुख्यालय में उत्पाद थाना होने के बाद दूर दराज से सूचना मिलते ही उस स्थान पर पहुंचने के लिए तकरीबन घंटों समय लग जाता था. तब तक शराब तस्कर और शराबी वहां से फरार हो जाते थे. लेकिन अब सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करेगी.

Also Read: बिहार: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के भतीजे का शव 48 घंटे बाद बरामद, गंगा में डूबने से हुई थी मौत
बिना वारंट तलाशी का मिला अधिकार

विभाग ने उत्पाद पदाधिकारी को धारा 73 के अधीन बिना वारंट के तलाशी की शक्ति प्रदान की है. वर्तमान में राज्य में कुल 44 उत्पाद थाना कार्यरत हैं. राज्य में मद्य निषेध नीति के उल्लंघन के अत्यधिक मामले प्रकाश में आ रहे हैं तथा समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वर्तमान में कार्यरत अधिकांश उत्पाद थाना का वृहद क्षेत्राधिकार होने के कारण समुचित निरीक्षण आदि कार्य करने में कठिनाई हो रही है. जिला का क्षेत्रफल, जनसंख्या एवं भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला अंतर्गत अनुमंडल को मध निषेध थाना घोषित किया गया है. जहां जिले में महाराजगंज रघुनाथपुर में थाना खोला जायेगा.

अब जिले में होंगे तीन थाने

अब मध निषेध का जिले में तीन थाना होंगे. क्योंकि शहर के महादेवा कचहरी रोड दुर्गा मंदिर के बगल में इसके उत्पाद विभाग को छह माह पूर्व ही थाना का दर्जा मिल चुका है और महाराजगंज व रघुनाथपुर में थाना खुलने के बाद जिले में तीन थाना हो जाएंगे. जिसके बाद मध निषेध टीम कार्यवाही करने में पीछे नहीं हटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें