11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु श्रीराम की ससुराल सीतामढ़ी जाएगी पहली अमृत भारत ट्रेन, पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी

अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच लगे हैं. टायलेट में पानी बर्बाद न हो, इसकी भी व्यवस्था की गयी है. 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे चलकर अगले दिन 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

अयोध्या: पहली अमृत भारत ट्रेन प्रभु श्रीराम की ससुराल ‘सीतामढ़ी’ जाएगी. यह देश की पहली ‘पुश पुल’ ट्रेन है. यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस ट्रेन की खासियत यह है कि स्पीड पकड़ने या धीमे होने पर इसमें यात्रियों को झटके नहीं महसूस होंगे. एक आगे और एक पीछे इंजन लगे होने के कारण ऐसा होगा. आगे का इंजन डिब्बों को खींचेगा और पीछे का धक्का देगा. इससे झटका नहीं लगेगा. ट्रेन एक्सीडेंट से बचाने के लिये इसमें ‘कवच’ सिस्टम भी लगा हुआ है.

अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच लगे हैं. टायलेट में पानी बर्बाद न हो, इसकी भी व्यवस्था की गयी है. 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे चलकर अगले दिन 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. यह अयोध्या कैंट पर नहीं रुकेगी.

अयोध्या धाम स्टेशन से आनंद विहार के लिये वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलेगी. यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. प्रस्थान के लिए ट्रेन नंबर 22425 और वापसी के लिये 22426 तय हुआ है.


Also Read: PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में आज 11 बजे पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें