Anant Singh: मोकामा में बुधवार को जब से गोली चली है तब से लगातार नए नए खुलासे हो रहे है. इसी कड़ी में सोनू-मोनू गैंग के मुखिया और गोलीकांड के आरोपी सोनू ने प्रभात खबर से बात करते हुए पूर्व विधायक अनंत सिंह को लेकर चौंकाना वाला दावा किया है. सोनू ने प्रभात खबर की टीम से बात करते हुए कहा कि अनंत सिंह का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने लदमा और नौरंगा समेत कई इलाकों के लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा किया है. बाढ़, पटना और दिल्ली समेत कई जगहों पर उन्होंने गरीबों की जमीन पर नाजायज तरीके से कब्जा किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने ही गांव के करीब 17 लोगों के मुंड का पूजा किया है. (हम यहां बता दें कि मुंड पूजा का मतलब गला काटने से है.)
अनंत सिंह के डर से कोई नहीं खोलता मुंह
गोलीकांड के आरोपी सोनू ने प्रभात खबर से कहा कि अनंत सिंह ने अपने रसूख का इस्तेमाल करके लोगों को परेशान करते हैं. उनके आतंक की वजह से लोग डरते हैं. इसलिए कोई उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता है. लेकिन मैं उनसे नहीं डरता हूं. इसलिए मैं आपको बता दूं कि उन्होंने अपने गांव के ही न जाने कितने ही महिलाओं की मांग को सूना किया है. वह चाहते हैं कि लोग उनसे डरे और उनकी गुलामी को स्वीकार्य करें. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. अगर उन्होंने दोबारा मेरे घर पर गोली चलाया तो उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब मिलेगा.
नरमुंड की पूजा करते हैं अनंत सिंह: सोनू
सोनू ने आगे कहा कि अपनी सत्ता कायम करने के लिए अनंत सिंह ने जाने कितने ही लोगों का गला काटा है. न जाने कितने बच्चों को अनाथ किया है. न जाने कितनी ही मां की गोद सूनी की है. लेकिन कहते हैं न जब इंसान का विनाश नजदीक आता है तो उसकी मति खराब हो जाती है. ऐसा ही अनंत सिंह के साथ हुआ है. आने वाले समय में उनके द्वारा किए हुए नरमुंड की पूजा का हिसाब होने जा रहा है. इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है.