12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण सीतामढ़ी में नहीं हुआ अंकित पर हमला, पुलिस जांच में सामने आयी ये बात

नानपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर गांव में 15 जुलाई को दो गुटों के बीच चाकूबाजी मामले में कथित तौर पर नुपुर शर्मा के समर्थक होने पर अंकित कुमार झा नामक युवक को चाकू मारकर जख्मी करने का मामला पुलिस की जांच में झूठा साबित हुआ है.

सीतामढ़ी/नानपुर. नानपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर गांव में 15 जुलाई को दो गुटों के बीच चाकूबाजी मामले में कथित तौर पर नुपुर शर्मा के समर्थक होने पर अंकित कुमार झा नामक युवक को चाकू मारकर जख्मी करने का मामला पुलिस की जांच में झूठा साबित हुआ है.

प्राथमिकी में कहीं भी नुपूर शर्मा का जिक्र नहीं 

पुलिस की जांच के बाद एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार को बताया कि जख्मी अंकित झा के भाई आशीष कुमार झा के लिखित बयान के आधार पर नानपुर थाने में 16 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उक्त प्राथमिकी में कहीं भी नुपूर शर्मा के समर्थक होने को लेकर हमले की बात नहीं कही गयी है.

नशे को लेकर हुआ हमला

जख्मी युवक के नुपूर शर्मा के समर्थक को लेकर हमले की बात कुछ मीडिया में आयी थी, जिसकी जांच करायी गयी. पुलिस पर फर्दबयान बदलने का आरोप सही नहीं है. पुलिस के अनुसार, जिस जगह दो गुटों के बीच विवाद में हमले की बात कही गयी है, वहां नशे का अड्डा था. नशे को लेकर ही हमले का यह मामला सामने आया है.

परिजन दरभंगा गये, घर में ताला

उधर, नानपुर पुलिस ने ग्रामीण विजय साह के शिवालय स्थित दुकान से तीन क्विंटल भांग बरामद किया है. इस मामले में भांग विक्रेता विजय साह व उसकी मां उर्मिला देवी को गिरफ्तार किया है. चाकूबाजी में बुरी तरह जख्मी अंकित झा का डीएमसीएच, दरभंगा में इलाज चल रहा है. उसके परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर इलाज कराने दरभंगा चले गये हैं. गांव में दो गुटों के बीच तनाव के मद्देनजर पुलिस टीम कैंप कर रही है.

पिता ने लगाया था ये आरोप

अंकित के पिता मनोज झा ने आरोप लगाया था कि उनका बेटा पानी की दुकान पर पान खाने के लिए गया था. दुकान के बगल में खड़ा होकर वह अपने मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था. इसी दौरान मोहम्मद बिलाल अपने साथियों के साथ आया. वह अंकित के नुपुर का वीडियो देखने पर गुस्सा हो गया. इसके बाद आरोपी ने अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने दन-दनादन चाकू से हमला कर दिया. अंकित के शरीर पर चाकू से छह वार किए गए हैं. पुलिस ने एफआईआर में नूपुर शर्मा का नाम हटा दिया है. अंकित के पिता ने हमलावरों की गिरफ्तारी के अलावा सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें