23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के अंतिम दिन 205 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

प्रथम चरण के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित

फोटो-23- निर्देशन पत्र जमा करते प्रत्याशी. भरगामा. बुनियादी भवन के बरामदे पर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन 205 अभ्यार्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया. इधर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयशंकर झा ने बताया कि चुनाव नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गया. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 व 23 नवंबर तक होगी. ————– नामांकन के अंतिम दिन 22 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा फोटो-24-पैक्स से अध्यक्ष पद पर नामांकन करते प्रत्याशी. प्रतिनिधि, नरपतगंज पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए 22 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं अब तक अध्यक्ष पदों की बात करें तो 14 पैक्स में कुल 46 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. कड़ी सुरक्षा के बीच नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित चुनाव कार्यालय में बीडीओ चंदन प्रसाद की मौजूदगी में सुबह से ही नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थियों की भीड़ से पूरा परिसर में भीड़ लगा रहा. अध्यक्ष पद समेत सदस्य पद के विभिन्न पदों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को मिरदौल पैक्स से तरुण कुमार ,अचरा से विनोद विराजी, नाथपुर से मनोज यादव समेत विभिन्न पैक्स से 22 ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 14 पद में होने वाले चुनाव को लेकर 19 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन की तिथि 22 व 23 नवंबर को स्कूटी 26 नवंबर को नाम वापसी प्रतीक आवंटन व 03 दिसंबर को मतदान होने की तिथि निर्धारित की गई है. मालूम हो कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्स में चुनाव होना है. ———————— प्रथम चरण के लिए चुनाव चिह्न आवंटित पलासी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों में प्रथम चरण 26 नवंबर को होने वाली चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. यह जानकारी बीडीओ आदित्य प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को छह पैक्स पर अध्यक्ष पद के चुनाव होगी. जिस में बलुआ कलियागंज, दिघली, चौरी, भीखा, सुखसैना, कुजरी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें