10-नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना में भारत-नेपाल सीमा पर चाइनीज लहसुन की तस्करी लगातार जारी है. बुधवार की दोपहर घूरना एसएसबी कैंप प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से सटे लालपुर गोठ के समीप एक झोपड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 40 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद किया. जबकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. जिसके बाद उनके द्वारा लाए गए सामान की जांच की गई. जिसमें 40 बोरी लहसुन कुल 800 किलो बरामद हुआ. जिसे कब्जे में लेकर एसएसबी ने अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया गया. एसएसबी अधिकारी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि नेपाल से बड़ी मात्रा में चायनीज लहसुन भारतीय क्षेत्र में इकट्ठा किया जाता है. जिसके बाद अन्य जगहों में भेजा जाता है. भारतीय क्षेत्र में 330 किलो यह लहसुन बिकता है. एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. ———————————– जीविका की वार्षिक आम सभा का आयोजन फोटो-11-बैठक में प्रशिक्षण प्रबंधक व अन्य. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर के बाढ़ आपदा शेड में बुधवार को नारी शक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति का वार्षिक 2023-2024 आमसभा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विधिवत ढंग से प्रशिक्षण प्रबंधक राकेश कुमार नीरज ,प्रबंधक संचार नारायण प्रसाद श्रीवास्तव, प्रशिक्षण अधिकारी नीर नीरज, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अरविंद साह , संकुल संघ के अध्यक्ष गीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन लेखपाल इंद्र नारायण जी व वार्षिक वित्तीय लेनदेन की जानकारी कैलाश कुमार मंडल क्षेत्रीय समन्वयक व वार्षिक आमसभा की तैयारी सामुदायिक समन्वयक उमेश कुमार प्रसाद ने किया. जबकि प्रखंड परियोजना प्रबंधक अरविंद साह ने जानकारी देते हुए बताया कि नारी शक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति से जुड़े 752 स्वयं सहायता समूह व 63 ग्राम संगठन का सामाजिक व आर्थिक विकास में विशेष योगदान रहा है. समूह का बैंक से जुड़ाव कर बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जाती है. मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंध के अमित कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में जीविका समूह जुड़े महिला शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है