प्रतिनिधि, जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सोमवार को भारी मात्रा में कफ सीरप जब्त करने में सफलता पायी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन से बड़ी मात्रा में हड़वा चौक की ओर से कोडिनयुक्त कफ सीरप धनपुरा मोड़ से सिसौना की ओर जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम को अलर्ट कर धनपुरा मोड़ की ओर भेजा गया. धनपुरा मोड़ के आगे आम बगीचा के निकट एक संदिग्ध कार पुलिस को देखते ही भाग निकला. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां कुछ कार्टून रखा मिला. तलाशी ली तो उसमें कोडीनयुक्त कफ सीरप पाया गया. कफ सीरप की गिनती की गयी, जिसमें 4800 बोतल पाया गया. पुलिस को देखते ही सभी तस्कर बाइक व कार लेकर सिसौना की ओर फरार हो गया. पुलिस तस्करों का पता ठिकानों की तलाश कर रही है. 30 अगस्त को बरदाहा में होगा सांसद का नागरिक अभिनंदन सिकटी. अररिया संसदीय क्षेत्र व सीमांचल से भाजपा की जीत का परचम लहराने वाले सांसद प्रदीप कुमार सिंह के सम्मान में नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. जानकारी देते भाजपा बरदाहा मंडल अध्यक्ष कुमोद कुमार झा ने जानकारी देते बताया कि आगामी 30 अगस्त को प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय बरदाहा में भाजपा का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उनके आगमन के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित कर नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. एसएसबी व सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने पर बल सिकटी. एसएसबी 52 वीं बटालियन सिकटी कंपनी के बाहरी सीमा चौकी मुरारीपुर परिसर में एसएसबी महानिरीक्षक राजेश टिक्कू की अध्यक्षता में सीमा मित्र समूह सदस्यों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि, सभी कंपनी व बाहरी चौकी के प्रभारी, बुद्धिजीवी व सीमा मित्र समूह के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक के माध्यम से एसएसबी व सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया से आए उप महानिरीक्षक राजेश टिक्कू ने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव लिए सीमा पर तैनात है उस की बानगी है कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप, शुद्ध पेयजल के लिए चापाकल, ज्ञानवर्धक पुस्तकें नि:शुल्क उपलब्ध कराती है. साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए कौशल विकास के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण, बिजली प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम भी नि:शुल्क रूप से चलाने का काम करती है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि एसएसबी भी ग्रामीणों से यह अपेक्षा रखती है कि सीमा व सीमा पार से हो रहे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो इसकी तुरंत सूचना एसएसबी को दें. उन्होंने सीमा मित्र सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि अराजक तत्व भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाना चाहते हैं. अपने आसपास किसी भी नए चेहरे या संदिग्ध व्यक्ति की देखने की बात हो तो इसकी सूचना भी एसएसबी को दें. यह आपकी ओर देश की सुरक्षा के लिए हितकर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है