रानीगंज-अररिया मार्ग पर गीतवास पुल के समीप हुआ हादसा फोटो-11-शव के पास रोते बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज अररिया मार्ग गीतवास एचपी पेट्रोल पंप के समीप रविवार को सुबह टहलने निकले एक व्यक्ति की पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति खरहट पंचायत के गीतवास वार्ड संख्या आठ निवासी कन्हैया लाल साह पिता मोती साह बताया जा रहा है. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार कन्हैया लाल साह रविवार के अहले सुबह अपनी बेटी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान रानीगंज अररिया मार्ग पर गीतवास एचपी पेट्रोल पंप के समीप एक पिकअप वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटनास्थल पर मौजूद उनकी बेटी व अन्य लोगों के सहयोग से कन्हैया लाल साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. ————- चोरी की बाइक के साथ तीन युवक गिरफ्तार फोटो-12-चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार तीनों युवक. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलकाहा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया. वहीं फारबिसगंज से हुई चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा बाजार से गिरफ्तार किया गया. बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने के लिए कहा. तीनों बाइक सवार भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों युवक की पहचान फुलकाहा थाना क्षेत्र के सौरभ कुमार यादव उर्फ बेचन यादव पिता कैलाश यादव भोरहर वार्ड वार्ड संख्या 11, राजा तिवारी पिता सत्यनारायण तिवारी व पोसदाहा वार्ड संख्या 06 मो शरीफ़ पिता मो तजमुल बताया जा रहा है. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी युवकों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है