26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार

प्रखंड क्षेत्र की मुरारीपुर पंचायत स्थित वार्ड 09 में सोमवार को विवाहित की आत्महत्या के मामले में मृतका स्नेहा के पिता लोकेंद्र मंडल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

सिकटी. प्रखंड क्षेत्र की मुरारीपुर पंचायत स्थित वार्ड 09 में सोमवार को विवाहित की आत्महत्या के मामले में मृतका स्नेहा के पिता लोकेंद्र मंडल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इधर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति रबिंद्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर सिकटी थाना कांड संख्या 183/24 में दहेज हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित बनाया गया है. इसमें सिकटी पुलिस ने मुख्य आरोपित रबिंद्र कुमार शर्मा को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गायत्री शक्तिपीठ का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया पलासी. प्रखंड क्षेत्र के गायत्री शक्तिपीठ सोहंदर हाट का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह सह गायत्री महायज्ञ व प्रखर प्रज्ञा-सजल श्रद्धा अनावरण के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने कलश व पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति, तपोनिष्ट, युगॠषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित वांग्मय को सर पर रख नगर ग्राम भ्रमण किया. संध्याकालीन कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार के मुख्य वक्ता सच्चिदानंद तिवारी ने अपने प्रवचन में गुरु व गायत्री यज्ञ पर प्रकाश डालते हुए कहा गायत्री का अर्थ सद्बुद्धि है. यज्ञ का अर्थ सत्कर्म है. गुरु का जब अनुदान बरसता है. तब जीवन में सद्बुद्धि व सत्कर्म उतरता है. आज दुनिया दुर्बुद्धि के कारण परेशान हैं. चारों तरफ अंधकार है. इसलिए प्राणी मात्र के लिए गायत्री एक आवश्यक आवश्यकता है. मौके पर धर्मनाथ झा, धर्मनाथ मंडल, राजू , नरेश, दीपक, कुमार रणजीत, सुधा कान्त झा, भुवनाथ मंडल, देवानंद मंडल , धनेश, राजेंद्र, आनंदी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें