अवैध हथियार का सोशल मीडिया पर प्रदर्शन पड़ा महंगा फोटो:42- थाना में बरामद हथियार के साथ पुलिस. फोटो:43-पुलिस गिरफ्त में आरोपी मो आजाद. प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार को अवैध हथियार के साथ एक युवक का फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में अवैध हथियार के साथ जिस युवक का फोटो व वीडियो था. उस युवक के घर शनिवार की देर रात्रि रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान, दारोगा चंदन कुमार, छोटेलाल यादव, नीतू कुमारी, सुरेंद्र कुमार सहित पुलिस पदाधिकारियों व दर्जनों पुलिस बल के साथ परमानंदपुर वार्ड संख्या तीन में छापेमारी की. छापेमारी में परमानंदपुर वार्ड संख्या संख्या तीन निवासी मो आजाद पिता मो जमाल के घर से तकिया के नीचे से एक देसी लोडेड कट्टा व पलंग के नीचे से दो मास्केट पुलिस ने बरामद करते हुए अवैध हथियार के साथ फोटो, वीडियो वायरल करने वाले युवक मो आजाद को गिरफ्तार कर थाना लाया. जिसके खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में कांड संख्या 371/24 दर्ज किया गया है. मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि तीन अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसे जरूरी कार्रवाई के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है