फोटो:41- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के खेल मैदान में नाइट क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बीसीसी स्टार इलेवन भरगामा द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया. इससे पहले आयोजन के मुख्य अतिथि सुपौल जिला के जदयू नेत्री व त्रिवेणीगंज जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी पासवान, समाजसेवी प्रभात सिंह, पैक्स अध्यक्ष सूरज सिंह, भाजपा नेता शिताषु शेखर पिंटू , समाजसेवी देसराज मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. वहीं इस टूर्नामेंट के सभी मैच आठ ओवर के थे. वहीं फाइनल मैच युग 11 क्रिकेट क्लब व ऐजे पब्लिक स्कूल पैकपार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में युग इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. ऐजे पब्लिक स्कूल पैकपार की टीम ने 4 रनों से जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. वहीं आयोजन के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी पासवान व समाजसेवी प्रभात सिंह के द्वारा विजेता टीम के ऐजे पब्लिक स्कूल पैकपार के कप्तान दिनकर कुमार को पुरस्कार स्वरूप नगद व ट्रॉफी प्रदान की गयी. जबकि उप विजेता टीम के कप्तान युग सिंह राजपूत को भाजपा नेता सितांशु शेखर पिंटू के हाथों नगद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गयी. —————- सीएचसी में आज लगेगा रक्तदान शिविर फोटो:42- रक्तदान शिविर आयोजन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक. प्रतिनिधि, सिकटी जिला स्वास्थ्य विभाग व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. स्वास्थ्य प्रबंधक अनुप कुमार ने जानकारी बताया कि पूर्व से निर्धारित तिथि व विभागीय निर्देश के आलोक में 26 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है. रक्तदान करने वाले महादानियों को प्रशस्ति पत्र व स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उक्त शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित होगा. शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव हासिल करेंगे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती. रक्तदान करने के बाद नया रक्त बनता है व शरीर स्वस्थ रहता है. एक यूनिट रक्तदान चार जरूरतमदों की जिंदगी बचाने में काम आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है