24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी तरीके से जमीन लिखाने का आरोप, लोगों ने किया रोड जाम

जनता दरबार में भी नहीं हुई सुनवाई

12. प्रतिनिधि, नरपतगंज

प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा-वीरपुर मार्ग के अचरा के समीप रविवार को दर्जनों की संख्या में लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन लिखवाने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. लोगों के एक घंटा सड़क जाम के बाद सूचना पर पहुंचे फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद सड़क जाम हटवाया गया. सड़क जाम के दौरान अचरा निवासी रंजना देवी, गीता देवी, मनोज यादव, विजय शंकर यादव, सुनील यादव, अखिलेश यादव, सुभाष यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे. अचरा निवासी गीता देवी ने बताया कि मेरी जमीन को गलत तरीके से अचरा वार्ड संख्या सात निवासी सरिता देवी पति कपिल देव यादव ने फर्जी तरीके से एक एकड़ 85 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कराते हुए हमारे घर पर अतिक्रमण कर लिया गया है. वहीं बताया कि इस मामले में कई बार फुलकाहा थाना में आवेदन के साथ-साथ जनता दरबार में मामले का आवेदन दिया गया. इसके बावजूद मामले में सुनवाई नहीं की गयी. इसके बाद आक्रोशित होकर सड़क जाम करना पड़ा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि भूमि विवाद मामले को लेकर लोगों के द्वारा सड़क जाम किया गया था. जिसे समझा बुझाकर जाम हटवाया गया.

कुशवाहा समाज के साथ एनडीए गठबंधन ने किया छल

भरगामा. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत एक महती सभा को संबोधित करते हुए भरगामा प्रखंड राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर कुमार मेहता उर्फ मुन्ना ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व में एनडीए सरकार ने ढेर सारे लोक लुभावन वादे किये. यहां तक की कुशवाहा समाज के लोगों को अपने पाले में लाने के लिए ढेर सारे सब्जबाग दिखाएं. उनको अपने पाले में लाने के लिए सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष तक बनाया गया. लेकिन जब उनकी रणनीति पूरी हो गयी, तो दूध में पड़ी मक्खी की तरह सम्राट चौधरी को बाहर निकाल फेंका. इसी से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा की कथनी व करनी में काफी फर्क है. श्री मेहता ने कहा एनडीए के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जिस तरह सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष पर से हटाकर सौतेला व्यवहार किया है. इसका खामियाजा आगामी आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें