फोटो:46- मंच पर मौजूद अध्यक्ष स्वामी महेश्वरा नंद महाराज, स्वामी त्यागरुपानंदजी महाराज, रांची आश्रम से स्वामी भवेशानंदजी महाराज, स्वामी सत्संघनंदजी महाराज, स्वामी ईष्ट प्रेमानंद जी. प्रतिनिधि, अररिया बिहार झारखंड रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद् के द्वारा आयोजित अर्ध-वार्षिक दो दिवसीय सम्मेलन का समापन हुआ. इस अवसर पर परिषद के सभी सदस्य आश्रमों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ परिषद् के अध्यक्ष स्वामी महेश्वरा नंद महाराज, स्वामी त्यागरुपानंदजी महाराज, रांची आश्रम से स्वामी भवेशानंदजी महाराज, स्वामी सत्संघनंदजी महाराज, स्वामी ईष्ट प्रेमानंद जी महाराज उपस्थित रहें. कार्यक्रम का संचालन संयोजक सुकुमार मुखर्जी ने किया. आश्रम के स्वागत भाषण में सचिव डॉ गौतम मुखर्जी ने अररिया रामकृष्ण आश्रम के एक-सौ वर्ष कै गौरवमयी इतिहास से सभी को अवगत कराया. अध्यक्ष संजय प्रधान, उपाध्यक्ष समर सिंह ने भी सभा को सबोंधित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ संजय प्रधान, गौतम मुखर्जी, अमिताभ मल्होत्रा, आनंद रंजन, भोला पासवान द्वारा सभी अतिथि महाराजों को विधिवत स्वागत किया गया. मंच पर आश्रम के अरविंद महाराज व सुवीर महाराज भी उपस्थित रहें. कार्यक्रम में सभी आश्रमों द्वारा अपने-अपने आश्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. शाम के समय मोहिनी देवी स्कूल के बच्चों द्वारा आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, दूसरे दिन सुबह विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. डॉ गौतम मुखर्जी को परिषद् का अवजर्वर नियुक्त की गई, जिसकी घोषणा परिषद् के अध्यक्ष महाराज के द्वारा की गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप राय, अप्पा, एनी, अभिनंदन, जोजो, चंदन, मौसमी साह, मौसमी सिन्हा, वीना देवी, मोनिका रंजन, स्नेहलता मल्होत्रा, मधुमिता मुखर्जी, मोनालिका कर्मकार, देव श्री घोष, सिन्हा जी, अपु दा, अमित मल्होत्रा आदि भक्तों ने सक्रिय भूमिका निभाया, सभी सदस्यों द्वारा अतिथि महाराजों से अनुरोध किया गया कि अगले वर्ष जब अररिया रामकृष्ण आश्रम अपनी 100 वीं वर्ष पूरा करेगी तब तक इस आश्रम को बेलुरमठ के अंगीकृत कर ली जाये. ————— गोपगुट के सम्मेलन में जिलास्तरीय इकाई का पुनर्गठन अररिया. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट दो दिवसीय जिलास्तरीय सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ. दो दिवसीय सम्मेलन में संगठन की मजबूती, विस्तार व महासंघ के सदस्यों के हितों के संरक्षण को लेकर विभिन्न मामलों पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस क्रम में सर्वसम्मति महासंघ जिला इकाई का गठन किया गया. इसमें मुख्य संरक्षक की जिम्मेदारी बानेश्वर प्रसाद वर्मा, सम्मानित अध्यक्ष मोहन कुमार सहनी, अध्यक्ष रवीश कुमार यादव, उपाध्यक्ष सोबानुल होदा, रवींद्र कुमार रमण, अशोक कुमार सिंह, वर्मानंद झा, मालती कुमारी वहीं दामोदर शर्मा को जिला सचिव व संयुक्त सचिव का जिम्मा सुनील कुमार यादव, वीरंद्र कुमार यादव, मुजफ्फर आलम, अशोक कुमार यादव, राजेश कुमार यादव सौंपा गया है. वहीं कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अजित कुमार सिंह को दी गयी है. मीडिया प्रभारी का जिम्मा आशुतोष कुमार व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गुड़िया कुमारी, गजनपूर आलम, सिद्धिनाथ मंडल, जुबेर अहमद, याकूब बैठा, बबलू कुमार राम, राजकुमार पासवान, नीलम देवी, रानी कुमारी, विभाग कुमारी, यशोदा कुमारी सहित अन्य को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है