अररिया. अररिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, पूर्व नगर पार्षद परमानंद मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक वर्मा उर्फ रिंकू ने बुधवार को बिहार सरकार के भूमि सुधार विभाग सह राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल से मुलाकात की. उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. इस संबंध में एक ज्ञापन राजस्व मंत्री को सौंपा गया. वहीं अररिया नगर परिषद क्षेत्र को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में शामिल करने का अनुरोध किया. समस्या के जल्द समाधान को लेकर राजस्व मंत्री ने उप मुख्य पार्षद को लिखित आश्वासन दिया. राजस्व मंत्री ने दूरभाष पर जिलाधिकारी को ज्ञापन में उल्लेखित मांगों को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में शामिल करने का निर्देश दिया. उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह ने बताया कि अररिया आरएस वार्ड संख्या 05 अंतर्गत गिदरिया रेलवे गुमटी से महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के गेट तक सड़क निर्माण कार्य, आश्रम रोड से पूर्व विधायक आनंदी यादव के घर होते हुए ईदगाह चौक तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, एबीसी नहर से भाया संजय झा के घर होते हुए अजय यादव के घर तक 20 फीट चौड़ी पीसीसी सड़क निर्माण, एनएच 57 से एबीसी नहर होते हुए एपीएस स्कूल तक सड़क निर्माण कार्य, अररिया नप क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 01, वार्ड संख्या 02, वार्ड संख्या 06 व वार्ड संख्या 07 से होकर गुजरने वाली छोटी नहर में छठ घाट का निर्माण कार्य की मांग राजस्व मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है