अररिया. आगामी 06 दिसंबर को एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार 06 दिसंबर को चांदनी चौक स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय अररिया के परिसर में इसको आयोजित किया जाना है. उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी मो आकिफ वक्कास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि इसमें देश-प्रदेश की दर्जन भर से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही है. विभिन्न कंपनियों में फ्लिपकार्ट, एलआइसी, एसआइएस, बजाज फारबिसगंज, नीमसन हर्बल इंडिया, गुड विल इंडिया, चैतन्या फेन टेक्निकल प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. यह जानकारी वैसे रोजगार पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए है. वे इस एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले में रोजगार पाने के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है